बिना जान की परवाह किए वे स्मोकिंग को हैबिट बना रहे है और हर साल साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की जान जाने का कारण है। धूम्रपान से युवाओं को बचाने के लिए कई देश आगे भी है जिनके कानून और नियम सुनकर कोई सिगरेट को हाथ क्या देख भी नहीं पाएं।
इन देशों में स्मोकिंग को लेकर सख्त कानून (सौ.सोशल मीडिया)
No Smoking Day 2025: धूम्रपान कहें या स्मोकिंग बात एक ही है हर 10 में 8 लोगों को आपने सिगरेट का धुंआ उड़ाते देखा होगा। बिना जान की परवाह किए वे स्मोकिंग को हैबिट बना रहे है और हर साल साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की जान जाने का कारण है। धूम्रपान से युवाओं को बचाने के लिए कई देश आगे भी है जिनके कानून और नियम सुनकर कोई सिगरेट को हाथ क्या देख भी नहीं पाएं। चलिए जानते है किन देशों में कैसा है कानून।
आयरलैंड- धूम्रपान से देश की जनता को बचाने के लिए आयरलैंड सभी देशों में अव्वल है। यहां पर 29 मार्च, 2004 को आयरलैंड ने अपनी मुहिम को प्रमुखता से रखा। इस देश के कानून में वर्कप्लेस पर इंडोर स्मोकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। ऑफिस के अलावा लोग रेस्तरां और सिनेमा हॉल में सिगरेट को बैन किया। आलोचना के बाद भी इस देश की नीतियां युवाओं को बचाने की है।
पुर्तगाल- धूम्रपान से लड़ने के लिए इस देश ने 2040 तक के लिए तैयारी कर ली है। यहां पर संसद के दौरान धूम्रपान को लेकर एक बिल पेश किया गया था। इसके अनुसार, स्कूलों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों या खेल स्थलों जैसे पब्लिक बिल्डिंग, रेस्तरां और बार के बाहर स्मोकिंग पर बैन लगाने की बात थी। इसमें इस साल 2025 में केवल लाइसेंस वाले हवाई अड्डे की दुकानों को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद बेचने की अनुमति है लेकिन साल 2030 तक रेस्तरां और बार जैसी जगहों पर धूम्रपान करना गैर-कानूनी दायरे में होगा।
कनाडा- पुर्तगाल की तरह इस देश ने भी धूम्रपान और तंबाकू के इस्तेमाल को बंद करने संबंधी 2035 तक लक्ष्य रखा है। यहां पर रिपोर्ट के अनुसार, कहा गया है कि,युवाओं को धूम्रपान से दूर रखने और छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कनाडा पहला देश होगा जो हर एक सिगरेट पर चेतावनी छापना शुरू करेगा। यहां सभी प्रकार की सिगरेट पर चेतावनी लिखी होगी और इसे हेल्थ के लिए नुकसान दायक बताया है।
ऑस्ट्रेलिया- इस देश में भी धूम्रपान को लेकर सरकार के कदम बेहद सख्त है। यहां पर स्कूलों, ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग मॉल और हवाई अड्डों जैसे पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग करना गैर कानूनी माना जाता है। यहां पर कानून बनाने के लिए राज्य और क्षेत्रीय सरकारें मुख्य रूप से कार्यरत है। आपको मालूम हो कि, ऑस्ट्रेलियाई सरकार तंबाकू उत्पादों को कम किफायती बनाने के लिए उन पर टैक्स लगाती है।
यूनाइटेड किंगडम -इस देश में भी सिगरेट या कोई अन्य मादक पदार्थ के सेवन को खत्म करने के लिए सरकार ने कड़े कानून रखे है। यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 1 जनवरी, 2009 के बाद पैदा हुए व्यक्तियों को इंग्लैंड में सिगरेट खरीदने की बात कही थी। लक्ष्य के अनुसार, सरकार का दावा है कि इससे साल 2040 तक युवाओं में धूम्रपान को लगभग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।