फिल्म 'इमरजेंसी' के रिलीज होने से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग शनिवार को नागपुर के सिनेपोलिस में की गई। इस दौरान कंगना रनौत, अभिनेता अनुपम खेर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे।
इमरजेंसी' की नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग। (सौजन्यः सोशल मीडीया)
भाजपा सांसद कंगना रनौत नितिन गडकरी के घर पहुंचीं। नितिन गडकरी की पत्नी कांचन गडकरी से भी मिली। नितिन गडकरी के घर पर उनकी पत्नी कंचन गडकरी ने कंगना रनौत का स्वागत किया। उन्हें शॉल उढ़ाई।
कंगना रनौत ने नितिन गडकरी का पूरा घर देखा और मंदिर देखकर रुक गईं।
temple built at home
भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए देश में इमरजेंसी की घोषणा की, जो 21 महीने रही। इसी पर आधारित 'इमरजेंसी' फिल्म बनाई गई है। अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत 'इमरजेंसी' फिल्म 17 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। (सभी फोटो सोर्सःसोशल मीडीया)
फिल्म के रिलीज होने से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग शनिवार को नागपुर के सिनेपोलिस में की गई। इस दौरान कंगना रनौत, अभिनेता अनुपम खेर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे। इस अवसर पर वे लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने इमरजेंसी के दौर का अनुभव किया है।
कंगना रनौत ने इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब इसकी स्क्रीनिंग रखी गई है। फिल्म रिलीज होने से पहले पिछले छह महीने से फिल्म को लेकर काफी जांच-पड़ताल की गई। संवाद को जांचा-परखा गया और अब फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।
कंगना रनौत ने कहा 'मैं चाहती थी संघ के गढ़ में इसकी पहली स्क्रीनिंग हो और नितिन गडकरी की मदद से यह मौका मिला है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और फिल्म का निर्देशन भी किया है। नागपुर की ऑडियंस समझदार है।
अनुपम खेर ने भी गडकरी को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी है और मुझे पता है कि नागपुर की जनता फिल्म की संवेदनशीलता को समझेगी। यहां की ऑडियंस समझदार है।
गडकरी ने इस दौरान कहा कि इमरजेंसी तो मैंने देखी है, लेकिन फिल्म 'इमरजेंसी' पहली बार देख रहा हूं। आज के बच्चों को इमरजेंसी पता ही नहीं है। मुझे खुशी है कि यह फिल्म बनी और इसकी पहली स्क्रीनिंग नागपुर में हो रही है।
गडकरी ने इमरजेंसी के दौरान अपनी परिस्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि हमने वह दौर बर्दाश्त किया है। यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह हमारी अस्मिता का सवाल है। यह फिल्म जरूर कामयाब होगी।