कहा जाता है कि बच्चे जब किसी से वफा करते हैं, तो वे कभी उसमें धोखा नहीं देते। वफा कई रूपों में हो सकती है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से इतना प्यार by social media
कहा जाता है कि बच्चे जब किसी से वफा करते हैं, तो वे कभी उसमें धोखा नहीं देते। वफा कई रूपों में हो सकती है
कोई मोहब्बत में वफा करता है और कोई अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ वफा करता है। यह वफा का अहसास भारतीय टेलीविजन दर्शकों के लिए भी होता है।
जब वे अपने पसंदीदा टीवी शो को देखते हैं। "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" एक ऐसा कॉमेडी ड्रामा है।
जिसे भारतीय दर्शकों ने पिछले 16 सालों से प्यार दिया है। इस शो के दीवाने खाने के दौरान भी इसे देखने का आनंद लेते हैं।
एक ऐसे ही मोमेंट को अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां एक छोटे बच्चे को शादी समारोह में देखा जा सकता है।
वीडियो में यह बच्चा बैठकर अपने भोजन का आनंद ले रहा है, और उसके हाथ में फोन है जिसमें वह "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" देख रहा है।
इस मोमेंट को देखकर लोगों का कहना है कि यह बच्चा वाकई ही "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" का असली फैन है।
इस शो के दीवानों ने खाने के दौरान भी इसे देखने का आनंद लिया है और वीडियो में उसका प्यार देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।