Shehnaaz Gill Sizzling Photoshoot: अपने चुलबुले अंदाज से सभी को हंसाने वाली शहनाज गिल अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लेती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने सिजलिंग फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेड-वाइट आउटफिट में एक्ट्रेस बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। आइए देखिए शहनाज की दिल जीतने वाली फोटोज......
शहनाज गिल ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
किलर पोज- अपनी इन वायरल फोटोज में शहनाज किलर पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें बहुत ही दिलकश और कातिलाना हैं। उनकी इन फोटोज की फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं।
रेड-एंड व्हाइट आउटफिट- व्हाइट कलर की हॉट ट्यूब ड्रेस के साथ शहनाज ने रेड कलर का ओवरकोर्ट स्टाइल किया है, जो कमाल का लग रहा है। उनकी इस सुपरहॉट लुक के साथ एक्ट्रेस अपनी कातिल अंदाओं से दिल जीत रही हैं।
भीगे बालों से मचाई तबाही- इस ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लिटर मेकअप और भीगे बाल रखे हैं। उनके ये भीगे-भीगे बाल फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रहे हैं। साथ में उन्होंने बहुत ही मिनिमल जूलरी भी पेयर की है।
बोल्ड अंदाज से मचाया कहर- शहनाज का ये सुपरहॉट और बोल्ड अंदाज इंटरनेट का पारा बढ़ा रहा है। एक्ट्रेस का ये नाय अवतार फैंस को चौंकाने वाला है। बोल्ड लुक से उन्होंने तबाही मचाई हुई है।
टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट किए- एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरती के साथ इन तस्वीरों में अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। शहनाज ने अपने इस सिजलिंग लुक को भीगे बालों, चोकर नेक पीस और गोल्डन कलर बैंग्लस के साथ कंप्लीट किया है।
फैंस ने लुटाया प्यार- उनकी इन वायरल फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं। हर कोई उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों पर प्यार बरसा रहा है। लोग इस पर कमेंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे।
सुपरहॉट अंदाज- एक यूजर ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हॉटनेस ओवरलोडेड'। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं फिसल गया और गिर गया... ठीक आपके दिल में'। फैंस इसी तरह के प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं।