Yuvika Chaudhary Baby Bump Photoshoot Photos: कई रिएलिटी शोज जीतने वाले प्रिंस नरूला की वाइफ प्रेग्नेंट हैं। शादी के 6 साल कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं। युविका चौधरी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट करवाया है। एक्ट्रेस का फोटोशूट इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। हर कोई उनकी तस्वीरों की तुलना दीपिका पादुकोण से कर रहा है। आइए देखें युविका का मैटरनिटी फोटोशूट....
युविका चौधरी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए करवाया फोटोशूट (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
ब्लैक गाउन में लगीं कमाल- एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन में भी फोटोशूट करवाया है। इस गाउन में युविका बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। उनका ये दिलकश अंदाज दिल को छू लेने वाला है।
कैप्शन में लगाएं ये इमोजी- युविका ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नजर ना इमोजी भी लगाया है। फैंस भी अब प्रिंस और युविका के लिए दुआएं कर रहे हैं और उन्हें नजर ना लगने की दुआ भी दे रहे हैं।
प्रेग्नेंट हैं युविका- प्रिंस नरूला की वाइफ युविका चौधरी इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना मेटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखीं। एक्ट्रेस ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
दीपिका पादुकोण से तुलना- हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। युविका और प्रिंस के फैंस अब उनकी तस्वीरों की तुलना दीपिका पादुकोण की तस्वीरों से कर रहे हैं।
प्रिंस ने भी दिखाया प्यार- युविका की फोटोज पर कमेंट करते हुए प्रिंस ने भी खूब प्यार बरसाया। एक्टर ने कमेंट में नजर ना लगने वाला इमोजी पोस्ट किया।
अप्सरा लगीं युविका- व्हाइट कलर के गाउन में युविका किसी अप्सरा जैसी लग रही हैं। फूलों के बीच अपने बेबी बंप के साथ युविका बहुत ही क्यूट लग रही हैं।
बिग बॉस 9 में हुई मुलाकात- प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात 'बिग बॉस 9' के सेट पर हुई थी। बिग-बॉस के घर में ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और आगे चलकर दोनों का ये रिश्ता शादी तक पहुंचा।
फैंस के कमेंट्स की भरमार- सुनील शेट्टी से लेकर गौहर खान ने युविका की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बटोरा। कमेंट में एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा, 'हाय, बेबी को आशीर्वाद।' वहीं, रुबीना दिलैक ने भी लिखा- ब्युटीफुल।