सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के रिलीज को एक साल पूरे हो चुके हैं। टाइगर 3 की पहली सालगिरह के मौके पर, चलिए जानते हैं वो 5 हिट गाने जो अब भी हमारी प्लेलिस्ट में शामिल हैं।
सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी के चार्टबस्टर गाने
सलमान खान ने टाइगर फ्रेंचाइजी के साथ स्पाई-थ्रिलर जॉनर में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। टाइगर के रोल में अपनी करिश्माई और निडर पहचान बना कर, यह फ्रेंचाइजी न सिर्फ अपने जबरदस्त एक्शन और दिलचस्प कहानी के लिए, बल्कि अपने यादगार संगीत के लिए भी फेमस हो चुकी है। टाइगर सीरीज़ के गाने जोशीले ट्रैक, डांस एंथम्स और रोमांटिक नंबर्स का बेहतरीन संगम हैं।
टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म से आया माशाल्लाह गाना, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे, शुरुआत से ही हिट रहा है और आज भी चार्ट्स में अपनी जगह बनाए हुए है। इस गाने की एनर्जेटिक लय, श्रेया घोषाल की मधुर आवाज़ और सलमान-कैटरीना का शानदार डांस इसे सबसे यादगार गानों में से एक बनाता है।
सैयारा एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गाना है, जिसे मोहित चौहान और तरन्नुम मलिक ने अपनी शानदार आवाजों में गाया है। इस गाने की धुन और बोल में एक अलग तरह की गहराई है।
फिल्म का टाइटल सॉन्ग स्वैग से स्वागत अपनी एनर्जेटिक बीट्स और आकर्षक लिरिक्स के कारण लोगों का फेवरेट बन गया। सलमान और कैटरीना के जबरदस्त डांस मूव्स ने इसे और खास बना दिया।
दिल दियां गल्लां एक एवरग्रीन रोमांटिक ट्रैक है और फ्रेंचाइजी के सबसे हिट गानों में से एक है। इस गाने में सलमान और कैटरीना की प्यारी केमिस्ट्री को बखूबी दिखाया गया है, जिसे आतिफ असलम की सुकून भरी आवाज और विशाल-शेखर की प्यारी धुन ने और भी खास बना दिया है।
लेके प्रभु का नाम टाइगर 3 का एक दमदार ट्रैक है जो फ्रेंचाइजी के सभी गानों में अलग नजर आता है। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने गाया है।