यहां पर हर कोई कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते है। दक्षिण से लेकर उत्तर तक गई जगहें है जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते है। आज हम बात कर रहे है केरल की जहां पर कई जगहें ऐसी है जहां पर घूमने से आपको मजा आएगा।
केरल में घूमने की जगह (सौ.सोशल मीडिया)
Winter Vacation Trip:सर्दियों का मौसम भी गर्मियों की तरह ही कई तरह की छुट्टियां लेकर आता है। यहां पर हर कोई कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते है। दक्षिण से लेकर उत्तर तक गई जगहें है जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते है। आज हम बात कर रहे है केरल की जहां पर कई जगहें ऐसी है जहां पर घूमने से आपको मजा आएगा।
एलेप्पी- हरी-भरी वादियों वाले इस राज्य में आप केरल की इस खूबसूरत जगह पर घूम सकते है। यहां पर वेम्बनाड झील का नजारा मनमोहक होता है, इस झील में आप नौका विहार का लुत्फ भी उठा सकते हैं। परिवार के साथ घूमने आप यहां पर आ सकते है।
मुन्नार- केरल में आप मुन्नार को घूम सकते है इसका नाम अपने आप में ही फेमस है।केरल का हिल स्टेशन मुन्नार पर्यटकों की टॉप लिस्ट में शामिल रहता है. यहां के विशाल चाय के बागान, घुमावदार हरियाली भरी गलियां, ट्रैकिंग के लिए जाना जाता है।
थेक्कडी- यहां पर केरल की एक और फेमस जगह का नाम थेक्कड़ी है जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते है। रोमांचक एक्टिविटी करने वालों से लेकर प्रकृति प्रेमियों तक के लिए यह जगह शानदार है। पेरियार वाइल्टलाइप सैंन्चुरी, मंगला देवी मंदिर, कुमीली, थक्कडी झील, मुरक्कडी (मसालों के बागानों और कॉफी की बागवानी के लिए जाना जाता है।
कोवलम बीच- यहां पर आप तट के पास ही रेस्त्रां में खाने का लुत्फ उठा सकते हैं तो वहीं लाइटहाउस बीच पर पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग, सर्फिंग, जैसी एक्टिविटी की जा सकती हैं।
कुमारकोम- यहां पर घूमने के लिए आप इस डेस्टिनेशन को अपना सकते है। बर्ड सेंचुरी ऑबसर्वेट्री टावर विजिट कर सकते हैं जहां पर कई खूबसूरत पक्षियों की प्रजातियां देख आपका दिल खुश हो जाएगा।