14 फरवरी को वैंलेटाइन डे मनाया जाने वाला है।दुनिया में कई देश ऐसे भी है जहां पर वैलेंटाइन डे पर खास परंपराएं फेमस होती है।
वैंलेटाइन डे की अनोखी परंपराएं (सौ.सोशल मीडिया)
Valentine's Day Tradition:वैलेंटाइन वीक इन दिनों चल रहा है तो वहीं पर 14 फरवरी को वैंलेटाइन डे मनाया जाने वाला है। यह दिन कपल्स के बीच में बड़ा ही खास होता है एक-दूसरे के बीच प्यार जताने के लिए वे गुलाब, स्टफ्ड टॉय, चॉकलेट्स और रोमांटिक डेट्स प्लान करते है। दुनिया में कई देश ऐसे भी है जहां पर वैलेंटाइन डे पर खास परंपराएं फेमस होती है।
1-जापान-वैलेंटाइन का जश्न इस देश में अलग तरीके से मनाया जाता है यहां कि परंपरा 1950 के दशक से चली आ रही है। इस परंपरा के मौके पर दो तरह की चॉकलेट अलग-अलग लोगों को दी जाती है। एक सिर्फ पार्टनर को दी जाती है और दूसरी आप अपने फ्रेंड्स को देते हैं। होमी चॉकलेट (Hōmi Chocolate) जिसे महिलाएं अपने पुरुष सहकर्मियों या दोस्तों को देती हैं, जबकि रोमांटिक रिश्तों के लिए गिरी चॉकलेट (Giri Chocolate) गिफ्ट की जाती है।
2. साउथ कोरिया-वैलेंटाइन डे का जश्न इस देश में भी खास होता है 14 फरवरी को लड़कियां अपने प्यार का इजहार करती हैं और अपने पार्टनर को चॉकलेट्स देती हैं, जिसके बाद ठीक 14 मार्च को व्हाइट डे मनाया जाता है। इसमें पुरुष अपने फीलिंग्स का इजहार करते हैं या लड़कियों के प्रपोजल का जवाब देते हैं।
3-यूनाइटेड स्टेट्स- इस देश में वैलेंटाइन डे के मौके पर खास परंपरा निभाई जाती है। यहां पर अमेरिका में कैंडी हार्ट्स देकर अपनी फीलिंग्स बयां करते है। यह छोटे, दिल के आकार की रंग-बिरंगी कैंडी हार्ट्स के जरिए "Be Mine," "Love You," और "XOXO" जैसे छोटे, प्यारे संदेश लिखे होते हैं। इस परंपरा की शुरुआत कैंडी हार्ट्स को 1860 के दशक में नेको कंपनी द्वारा पहली बार बनाया गया था।
4-ईजिप्ट -वैलेंटाइन डे के मौके पर इस देश में खास परंपरा निभाई जाती है। यहां पर मिस्त्र में कपल एक-दूसरे को चॉकलेट देने की बजाय ट्रेडिशनल कुकी जिसे 'काक' (Kahk)भेंट करते है। इस खास डिश को ड्राई फ्रूट्स और खजूर की भरावन के साथ बनाया जाता है। यह डेजर्ट देना आपकी वॉर्म और सच्ची भावनाओं को दर्शाता है।
5-फ्रांस-इस देश में वैलेंटाइन डे का जश्न बेहद अलग होता है रोमांस के मामले में आगे इस देश में जश्न बड़ा होता है। वहीं जश्न के दौरान ग्रैंड फीस्ट का आयोजन किया जाता है औऱ वहां की एक पारंपरिक डिश कोक औ विन (Coq au Vin) खासतौर से बनाया जाता है। यह स्वादिष्ट स्टू चिकन, शराब, मशरूम और प्याज से बनाया जाता है। जश्न में बेहद खास होता है।