बारिश में किस तरह के कपड़े या फुटवियर पहनें ताकि हमारा स्टाइल फीका ना पड़े। या आपके स्टाइल में किसी प्रकार की कोई कमी ना आएं इसके लिए आज हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे है।
मानसून के स्टाइलिंग टिप्स (सौ. डिजाइन फोटो)
बरसात का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में अक्सर बारिश के पानी की वजह से हम स्टाइल कैसा चुनें इसे लेकर कंफ्यूज रहते है। बारिश के मौसम में किस तरह के कपड़े या फुटवियर पहनें ताकि हमारा स्टाइल फीका ना पड़े। बारिश में आपके स्टाइल में किसी प्रकार की कोई कमी ना आएं इसके लिए आज हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जानकारी देंगे जो मानसून के मौसम में भी आपको स्मार्ट और ट्रेंडी बनाते है।
यहां पर बारिश के मौसम में हमारा आउटफिट कैसा होना चाहिए इसके लिए परेशान होते हैं जिस समस्या का अंत होने वाला है। यहां पर बारिश में आप नायलॉन, रेयॉन और लिनन फैब्रिक का कपड़ा चुन सकते है। स्टाइल की बात करें तो, स्पेगेटी टॉप के साथ लाइट वेट शर्ट कैरी करें. मानसून में आप ज्यादा लॉन्ग की बजाय नी लेंथ या इससे थोड़ी ज्यादा बड़ी लेंथ की ड्रेस पहनें। इसके अलावा कुर्ता विद क्रॉप्ड पैंट्स और कलरफुल टॉप इस मौसम में अच्छा लगेगा।
बारिश के मौसम में फुटवियर का चुनाव करने के दौरान आपको ध्यान रखना जरूरी होता है। आप बारिश में वाटरप्रूफ फुटवियर चुनें। या फिर आप रबर स्लिपर्स और जूती, क्रॉक्स या फिर जेली सैंडल्स को भी पहन सकते है। बारिश में फिसलन की शिकायत होती है इसलिए फ्लेट सैंडल्स नहीं चुनें।
मानसून में आपको कपड़े और फुटवियर के अलावा बालों का स्टाइल रखने के दौरान ध्यान रखना चाहिए। बालों में आप पोनीटल बनाएं बालों को खोलकर रखने से बालों में चिपचिपापन औऱ फ्रिजीनेस बना रहता है।
अन्य मौसम के मुकाबले आपका मेकअप मानसून के मौसम में लाइट रहना भी जरूरी है।मार्केट में वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स आराम से मिल जाते हैं जैसे BB क्रीम, वाटरप्रूफ मस्कारा और लाइट टिंटेड लिप बाम। इन चीजों को मानसून में लगाने से फ्रेश और लॉन्ग लास्टिंग लुक लगता है।
यररिंग हो या फिर ब्रेसलेट. इस मौसम में आर्टिफिशियल ज्वेलरी में सबसे बढ़िया ऑक्सीडाइज मेटल होता है. इसके अलावा छाता या रेनकोट भी आप मौसम के हिसाब से ट्रेंडी प्रिंट्स वाले ले सकती है।