अहमदाबाद में 'इंटरनेशनल फ्लावर शो' की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्घाटन गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किया। 'इंटरनेशनल फ्लावर शो' के तहत साबरमती रिवरफ्रंट पर विभिन्न आकृतियों में पुष्प लगाए गए हैं।
इंटरनेशनल फ्लावर शो (सौ.सोशल मीडिया)
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा 'इंटरनेशनल फ्लावर शो' की शुरुआत हो गई है। यह शो साबरमती रिवरफ्रंट पर सजाया गया है इसमें फूलों के जरिए कई आकृतियां बनाई गई है। इस खास शो का उद्घाटन गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किया है।
इस फ्लावर शो में 50 प्रजातियों के 10 लाख से अधिक फूल और मिट्टी की 30 से अधिक मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं। वहीं पर इसके अलावा इस बार 'इंटरनेशनल फ्लावर शो' को छह जोन में विभाजित किया गया है।
खास बात इस फ्लावर शो की है कि, यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए पूरे आयोजन स्थल पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करके फूलों, मिट्टी की मूर्तियों और जोन के बारे में अधिक जानने के लिए ऑडियो गाइड का उपयोग कर सकते हैं।
पहला फ्लावर शो ‘साबरमती रिवरफ्रंट’ पर 2013 में आयोजित किया गया था। उस समय नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इससे पहले के फ्लावर शो में पिछले साल 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में प्रदर्शनी को बहुचर्चित 400 मीटर लंबी फूलों की दीवार के लिए उल्लेखित किया गया था।
'इंटरनेशनल फ्लावर शो' में शनिवार और रविवार को प्रवेश शुल्क 100 रुपये रहेगा, जबकि सोमवार से शुक्रवार तक यहां का प्रवेश शुल्क 70 रुपये है।ये 'इंटरनेशनल फ्लावर शो’ 22 जनवरी तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी। बता दें कि, यह तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई है।