सर्दी हो या फिर कोई और मौसम सही डाइट का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। यहां पर फल और सब्जियों को डाइट में शामिल करने के अलावा आप इन खास तरह के बीज का सेवन भी कर सकते है।
रोजाना खाएं हेल्दी बीज (सौ.सोशल मीडिया)
Heathy Seeds: सर्दी हो या फिर कोई और मौसम सही डाइट का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। यहां पर फल और सब्जियों को डाइट में शामिल करने के अलावा आप इन खास तरह के बीज का सेवन भी कर सकते है। इन बीजों में विटामिन, खनिज और पोषक तत्व भरपूर मात्रा में भरे रहते है।
आप अपनी डाइट में चिया सीड्स को शामिल कर सकते है। एक लोकप्रिय सुपरफूड है जिसे सलाद, स्मूदी और डेसर्ट में उनके पोषण संबंधी लाभों, विशेष रूप से कैल्शियम की मात्रा के कारण मिलाते हैं।
आप सुबह के समय डाइट में सूरजमुखी के बीज का सेवन कर सकते है यहां पर विटामिन बी-1, तांबा, विटामिन ई, एंटीऑक्सिडेंट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं. ये मधुमेह को नियंत्रित करने और भूख कम करने में मदद करते हैं।
रोजाना की डाइट में आप तिल के बीज का सेवन करते हैं तो यह भी आपके लिए फायदेमंद होता है। एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन, आहार फाइबर और ओमेगा -6 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. वे खराब कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
आप अपनी डाइट में अनाज के बीज को शामिल कर सकते है। यहां पर एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर होते हैं। यह वजन घटाने में मददगार है तो वहीं पर एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं।
आप अपनी डाइट में कद्दू के बीज को भी शामिल कर सकती है। यह आयरन का एक बेहतरीन स्त्रोत होता है जो एनर्जी लेवल को बढ़ाने औऱ ताकत देने के लिए फायदेमंद होता है।