किसान क्लब एवं वैनगंगा महोत्सव समिति, अंभोरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विश्व हिंदू परिषद विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष नंदकिशोर दंडारे की संकल्पना से महाशिवरात्रि के अवसर पर 3 दिवसीय 'वैनगंगा महोत्सव-2025' धार्मिक महोत्सव का बुधवार से आगाज होने जा रहा है। यह महोत्सव कुही स्थित क्षेत्र अंभोरा मंदिर में 26 से 28 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव का उद्घाटन बुधवार को शाम 6 बजे अनंत श्री विभूषित द्वारका शारदा एवं जोशी मठ पीठाधीश्वर परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज के शुभ हाथों से होगा। इस दौरान विशेष अतिथियों में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और प्रमुख अतिथियों में विधायक कृपाल तुमाने, विधायक आशिष जयस्वाल, राजे मुधोजी भोसले, विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे मुख्य अतिथि होंगे। महोत्सव की शुरुआत चैतन्येश्वर मंदिर में अतिथियों द्वारा महा गंगा आरती से की जाएगी।
वैनगंगा महोत्सव-2025 की जानकारी देते हुए नंदकिशोर दंडारे ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में रामटेक सांसद श्याम कुमार बर्वे, विधायक मोहन मते, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, पूर्व विधायक राजू पारवे, विधायक विकास ठाकरे, नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले, पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक उपस्थित रहेंगे।
साथ ही उपविभागीय अधिकारी दृष्टि जैन, सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद घरडे, उपविभागीय अधिकारी विद्यासागर चव्हाण, कुही तहसीलदार अरविंद हिंगे, विधायक संजय मेश्राम, पूर्व विधायक सुधीर पारवे, कुही पुलिस निरीक्षक भानूदास पिंदूरकर, अंभोरा देवस्थान ट्रस्ट अध्यक्ष रत्नाकर ठवकर, विश्व हिंदू परिषद के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष सूदर्शन शेंडे, वेलतूर पुलिस निरीक्षक प्रशांत मिसाळे, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री प्रशांत तितरे और अंभोरा के सरपंच राजू कुकडे भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य समारोह में ‘चव्हाण ब्रदर्स लाइव भक्तिमय म्यूजिक कॉन्सर्ट’ कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहेगा। श्रीजय और अजय चव्हाण बंधुओं द्वारा भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। गुरुवार को शाम 7 बजे अजय चव्हाण और सनी अलबेला द्वारा संगीत कार्यक्रम होगा, जिसके बाद महाकाल सरकार, भजन गायक उज्जैन, अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजे मुधोजी भोसले के हाथों किया जाएगा, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कृपाल तुमाने करेंगे।
शुक्रवार को 'वैनगंगा महोत्सव-2025' के समापन कार्यक्रम का उद्घाटन पीठाधीश्वर श्री. श्री. 1008 महामंडलेश्वर कल्किराम महाराज के हाथों किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे। शाम 7 बजे ह.भ.प. सौ. रुपालीताई सवणे (परतुरकर) का ‘काळजाला भिडणारे कीर्तन’होगा।
इसके बाद भक्तों के लिए भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। जिले के श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में वैनगंगा उत्सव में शामिल होने की अपील नंदकिशोर दंडारे ने की है। महोत्सव की सफलता के लिए वैनगंगा महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष कमलेश ठवकर, उपाध्यक्ष आकाश भोयर, सचिव निलेश दंडारे, सचिव विपीन गिरडे, सचिव गौरव तुमाने, महेश (जितू) लुटे, सदस्य विजय जैन आदि कड़ी मेहनत कर रहे हैं।