दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं जिस पर 5 फरवरी को मतदान होने वाला है। सरकार बनाने के लिए पार्टी को कुल 36 विधायकों की जरूरत होगी। दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाती हुई नजर आ रही हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर रहेगी इस बार सबकी नजर
दिल्ली चुनावी दंगल शुरू हो चुका है जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच सियासी समीकरण बिठाए जा रहे हैं। इन चुनावों में सबकी नजरें दिल्ली की कुछ चुनिंदा सीटों पर भी रहेंगी। आज हम उन सीटों की बात करेंगे जिनकी जीत का मार्जिन 2020 के चुनाव में पांच हजार से भी कम था। इस सीटों में आदर्श नगर, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, शालीमार गार्डन, कस्तूरबा नगर आदि शामिल हैं।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं जिस पर 5 फरवरी को मतदान होने वाला है। सरकार बनाने के लिए पार्टी को कुल 36 विधायकों की जरूरत होगी। दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाती हुई नजर आ रही हैं।
दिल्ली की बिजवासन सीट पर 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। जाट बहुल बिजवासन सीट से इस बार आप और बीजेपी दोनों ने उम्मीदवारों को बदल दिया है। इस सीट पर 2008 के बाद दो बार बीजेपी और दो बार आप ने जीत हासिल की है। इस बार इस सीट पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
दिल्ली की सबसे चर्चित लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अभय वर्मा ने 880 वोटों से जीत दर्ज की थी। इस सीट पर कांग्रेस ने इस बार सुमित शर्मा का टिकट दिया है। वहीं आप ने इस बार बीबी त्यागी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में सबकी नजरें बीजेपी के उम्मीदवार पर भी रहने वाली है।
छत्तरपुर सीट पर पिछली बार चुनाव में जीत हार का मार्जिन पांच हजार से भी कम था। इस सीट से आप के करतार सिंह तंवर ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर को हराया था। इसके बाद दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार बदल दिए हैं। ऐसे में देखना होगा कि जनता इस बार किस पर भरोसा कर पाती है।
उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर सीट पर 2020 चुनाव में आप के पवन शर्मा ने बीजेपी के राज कुमार भाटिया को सिर्फ 1589 वोटों से हराया था। इस बार कांग्रेस ने इस सीट से शिवांक सिंघल के रूप में नए चेहरे को मौका दिया है।
बदरपुर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर बिधूड़ी ने आप के रामसिंह नेताजी को हराया था। आप ने इस बार फिर नेताजी पर ही दांव लगाया है। वहीं बीजेपी ने इस बार आए नारायण दत्त शर्मा को टिकट दिया है। इस वजह से इस बार इस सीट पर लोग किसको जीतता देखना चाहते हैं यह महत्वपूर्ण रहेगा।
पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज सीट से साल 2020 में मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल की थी और बीजेपी के रविंद्र नेगी को हराया था। इस बार इस सीट से आप ने अवध ओझा को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने फिर से सिंबल को टिकट दिया है। ऐसे में यह सीट भी चर्चा का विषय बनी रहेगी।