Deepika Padukone Not Hire Nanny For Daughter: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। कपल हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। पूरा बॉलीवुड इस पावर कपल को बधाई दे रहा है। बॉलीवुड के पावर कपल ने गणेश चतुर्थी के दिन 8 सितंबर, 2024 को ही अपनी नन्ही मेहमान का वेलकम किया। ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कपल अपनी बच्ची की परवरिश खास तरीके से करने वाला है। आइए जानें....
रणवीर सिंह नहीं रखें नैनी? खुद करेंगे बेटी की परवरिश (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
रणवीर-दीपिका की नन्ही गुड़िया से मिलने के लिए अब तक शाहरुख खान से लेकर मुकेश अंबानी तक अस्पताल पहुंच चुके हैं। सभी ने नई मेहमान को अपना आशीर्वाद दिया।
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह अपनी बेटी की पेरेंटिंग के लिए रणबीर कपूर के पेरेंटिंग स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि एक्टर उनके पेरेंटिंग के तरीके से काफी इंप्रेस्ड हैं। रिपोर्ट की मानें तो दीपिका बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन के पेरेंटिंग के तरीके से सीख ले सकती हैं।
बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पडुकोण अपनी बेटी की परवरिश ऐश्वर्या राय बच्चन के तरीके से करना चाहती हैं। ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ ही स्पॉट की जाती हैं। वो कभी भी उसे अकेला नहीं छोड़तीं।
खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने कभी भी अपनी बेटी की परवरिश के लिए किसी नैनी को नहीं रखा। वो हमेशा से खुद ही अपनी परी का पूरा ख्याल रखती आ रही हैं।
उनकी परवरिश के तरीके से खुश होकर उनकी सास जया बच्चन ने भी उन्हें 'हैंड्स-ऑन-मॉम' का टैग दिया था। माना ये जा रहा है कि दीपिका और रणवीर भी अपनी बिटिया के लिए ये तरीका अपना सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें, तो दीपिका पडुकोण अपनी बेटी के लिए आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा से भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस अपनी बेटी को मीडिया से काफी दूर रखने वाली हैं। थोड़ा बना होने पर ही वो अपने बच्चे को दुनिया के आगे लाएंगी। फिलहाल वो शो-शा की दुनिया से दूर रहेंगे।
रणवीर और दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोलैबोरेटिव पोस्ट के जरिए अपनी बिटिया के आने की खुशी शेयर की थी।
रणवीर इससे पहले अपने कई इंटरव्यूज में ये कह चुके थे कि उन्हें एक बेटी चाहिए। अक्सर एक्टर दीपिका की बचपन की फोटोज देखकर खुश होते और बेटी पैदा होने की कामना करते थे।