सर्दी के मौसम में कई पेड़-पौधे लगाए जाते है इससे गार्डन खूश्बु और खूबसूरती से महकने लगता है। इस मौसम में बगीचे की सुंदरता के लिए आप अपने आंगन में इन पौधों को लगा सकते है।
सर्दियों में लगाएं ये फूलों वाले पौधे (सौ.सोशल मीडिया)
Winter Plants Home Garden: सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो गई है इस मौसम में हर किसी को बागवानी करना पसंद होता है।यहां पर इस मौसम में कई पेड़-पौधे लगाए जाते है इससे गार्डन खूश्बु और खूबसूरती से महकने लगता है। इस मौसम में बगीचे की सुंदरता के लिए आप अपने आंगन में इन पौधों को लगा सकते है।
गुलदाउदी - सर्दियों के मौसम में यह फूल सबसे खूबसूरत होता है इसे लगाने के बाद आप धूप वाली जगह पर रखें और पानी देकर इसका ख्याल रखें यह कई रंगों में मिलता है।
पैंसी- सर्दियों के मौसम में छोटे और रंग-बिरंगे फूलों वाला पौधा गार्डन की शान बढ़ाता है।यह पौधा ठंड के मौसम में अच्छी तरह पनपता है और आपके घर की खूबसूरती बढ़ाता है।
कैलेंडुला- इस फूल को सर्दी के मौसम में लगा सकते है इसे गेंदा का फूल भी कहते है।यह पीले और नारंगी रंग में खिलता है और गार्डन को जादुई एहसास देता है। कम पानी में देखभाल आसानी से हो जाती है।
पेटूनिया- यहां पर आप ठंड के मौसम में इस फूल का पौधा लगा सकते है आसानी से बढ़ता है और लंबे समय तक खिलता रहता है. इसे धूप में रखें और नियमित रूप से पानी देंते रहे।
सर्दियों के मौसम में आप इस फूल का पौधा लगा सकते है। इसका नाम इसके फूलों की अनोखी संरचना की वजह से पड़ा है, जो मुंह खोलने और बंद करने की तरह दिखता है।
डहलिया - सर्दी के मौसम में आप यह वाला फूल का पौधा लगा सकते है।इसे लगाने के लिए धूप और उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होती है।
स्वीट पी- यहां पर इस फूल की बात की जाए तो, एक सुगंधित और बेल वाली प्रजाति का पौधा है. इसके फूल छोटे-छोटे और रंग-बिरंगे होते हैं। सर्दियों में यह पौधा तेजी से बढ़कर सुंगधित होता है।
वायोला-यह फूल छोटे आकार के लेकिन बेहद आकर्षक फूल होते हैं. यह पौधा ठंड में अच्छी तरह उगता है और इसे घर के अंदर भी लगाया जा सकता है।