दिवाली का त्योहार आने वाला है इसके लिए हर किसी ने तैयारियां कर ली है लड़कियां अपने लिए बेहतरीन आउटफिट तो चुन लेती है लेकिन लड़के इस रेस में पीछे रह जाते है। अगर आप दिवाली की पार्टी में जाने वाले है तो आपके लुक को डिसेंट बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ आउटफिट्स स्टाइल लेकर आए है जो आपको पसंद आएगें।
दिवाली पर लड़कों के लिए आउटफिट (सौ.डिजाइन फोटो)
Diwali Mens Outfits: दिवाली का त्योहार आने वाला है इसके लिए हर किसी ने तैयारियां कर ली है लड़कियां अपने लिए बेहतरीन आउटफिट तो चुन लेती है लेकिन लड़के इस रेस में पीछे रह जाते है। अगर आप दिवाली की पार्टी में जाने वाले है तो आपके लुक को डिसेंट बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ आउटफिट्स स्टाइल लेकर आए है जो आपको पसंद आएगें। इसमें एथनिक से लेकर हर स्टाइल को चुन सकते है।
दिवाली की पार्टी में आप बेसिक धोती कुर्ता का स्टाइल चुन सकते है इसमें फैंसी या फिर को ट्रेडिशनल लुक ले सकते है। इसके साथ कोल्हापुरी स्टाइल की चप्पल आप पहन सकते है।
दिवाली की पार्टी के लुक के लिए आप सफेद कुर्ता धोती/पायजामा सेट के साथ नेहरू जैकेट का स्टाइल ले सकते है इसमें आप बेहद कूल लगेगें।
वैसे तो दिवाली के लिए ट्रेडिशनल लुक ही बेस्ट होता है लेकिन आप प्रिंटेड कुर्ता और जैकेट का कॉम्बो ट्राई कर सकते है। इसमें प्रिंटेड मिड-लेंथ कुर्ता को बेसिक ब्लैक ट्रेडिशनल जैकेट, व्हाइट स्ट्रेट पैंट व ब्लैक मॉन्क्स के साथ पहने। लुक से लड़कियां देखती रह जाएगी।
आप लॉन्ग कुर्ता नहीं पहना चाहते है तो, ट्रेंडी लुक के लिए आपको प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ता को डार्क शेड के चिनोज़ और जूतों के साथ स्टाइल करना चाहिए।