Mehandi For Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर श्रृंगार में मेहंदी शामिल होती है। अगर आप हाथों के पीछे कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तलाश में है तो आप इन खास तरह की डिजाइंस को बना सकते है।
बैक हैंड पर लगाएं मेहंदी डिजाइन (सौ. डिजाइन फोटो)
Hartalika Teej Mehndi Design: देशभर में 26 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जाएगी। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और साज-श्रृंगार करती हैं। हरतालिका तीज पर श्रृंगार में मेहंदी शामिल होती है। अगर आप हाथों के पीछे कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तलाश में है तो आप इन खास तरह की डिजाइंस को बना सकते है।
आप मेहंदी की इस डिजाइन को बैक हैंड में लगा सकती है। इसमें गुलाब के फूल बनाए गए हैं. साथ ही चेन डिजाइन भी दिया गया है. 2 उंगलियों पर भी जाल पैटर्न दिया गया है। यह डिजाइन अच्छा लगेगा।
आप हाथों पर अरेबिक डिजाइन को भी चुन सकते है। इस डिजाइन में फूल के साथ ही बेल और पत्तियों का पैटर्न दिया गया है। दो उंगलियों पर भी डिजाइन बनाया गया है।ये काफी सिंपल और ट्रेंडी है।
आप बैक हैंड पर मेहंदी लगाने का सोच रहे है तो कमल के फूल वाली डिजाइन आपको भाएगी। आप इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें बीच में एक कमल का फूल बनाया गया है और उसके आसापास डॉट और फूलों का डिजाइन दिया गया है.
हाथों के लिए आप मोर डिजाइन चुन सकते है। इसमें एक मोर बनाया गया है, जिसके पंख भी बनाए गए हैं, जो हाथ पर अच्छे से फैले हुए दिखाई दे रहे हैं।ये मेहंदी डिजाइन रंग आने के बाद काफी सुंदर लगेगा।
आप हरतालिका तीज पर फूल वाला ये मेहंदी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इस डिजाइन में आपका हाथ भरा हुआ भी लगेगा और मेहंदी लगाने में समय भी कम लगेगा. इसमें चेन और फूलों का डिजाइन दिया गया है और मिडल फिंगर फर भी पैटर्न बनाया गया है।