रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय एक समय पर पक्के दोस्त हुआ करते थे। हालांकि, कुछ कारणों से रानी और ऐश्वर्या के बीच शीत युद्ध शुरू हो गया था और उस समय इसके खूब चर्चे भी हुए थे।
जब ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की दोस्ती में आई थीं दरार
बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो सालों से अपनी दोस्ती निभा रहे हैं, लेकिन यहां दोस्ती टूटना भी आम बात है। रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय एक समय पर पक्के दोस्त हुआ करते थे। हर कोई दोनों के दोस्ती के बारे में बात करते। हालांकि, एक दिन ऐसा आया कि दोनों की दोस्ती को लोगों की नजर लग गई।
रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार आ गई और सालों बाद भी इनकी सुलह नहीं हो पाई है। रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय सेम जनरेशन की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस है। दोनों ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। दोनों ने ही काफी लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया।
रानी और ऐश्वर्या ने कभी भी अपने बीच किसी भी तरह के राइवलरी का प्रेशर नहीं होने दिया था। हालांकि, कुछ कारणों से रानी और ऐश्वर्या के बीच शीत युद्ध शुरू हो गया था और उस समय इसके खूब चर्चे भी हुए थे।
रानी ने भी एक बार इस बात को कंफर्म किया था कि ऐश्वर्या को उनसे दिक्कत थी। अब रानी ने ऐसा क्यों कहा था, ये बात किसी को समज नहीं आई थी। हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि शाहरुख खान और सलमान खान के कारण ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी के रिश्ते में कड़वाड़ट आई थी।
फिल्म ‘चलते-चलते’ के दौरान ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था। एक दिन सलमान खान ने फिल्म के सेट पर एक बड़ा सीन क्रिएट कर दिया था।
शाहरुख खान, जो फिल्म के निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने ऐश्वर्या को फिल्म से हटाने का फैसला किया और उनकी जगह रानी मुखर्जी को ले लिया गया था।
फिल्म से हटा दिए जाने से ऐश्वर्या को काफी धक्का लगा था। उन्हें तब और ज्यादा हर्ट हुआ जब उन्हें पता चला कि फिल्म में उनकी जगह उनकी दोस्त रानी मुखर्जी को लिया गया है। इन्हें ऐसा लगा इन दोनों ने एक-दूसरे को चीट किया।