ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री माेहन चरण माझी (सोर्स: एक्स@CMO_Odisha)
भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शुरू गुरुवार को शुरू हो गया। 13 फरवरी से ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है, जिसमें 28 कार्य दिवस हैं। बजट अधिवेशन दो चरण में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 13 फरवरी से 21 फरवरी तक और दूसरा चरण 7 मार्च से 5 अप्रैल तक होगा। विधानसभा में 17 फरवरी को 2025-26 वित्त वर्ष के लिए बजट पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री के दायित्व संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बजट पेश करेंगे।
राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति के अभिभाषण के साथ ही ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। सदन को संबोधित करते हुए राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपित ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में सदन में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अपने इतिहास एवं कीर्ति के लिए परिचित है। राज्य सरकार ओडिआ अस्मिता को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम कर रही है। सरकार ने नई शिक्षानीति को राज्य में लागू किया है। सरकार कृषि एवं किसानों के विकास के लिए भी काम कर रही है।
राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपित ने कहा कि सरकार ने धान की एमएसपी 800 रुपये बढ़ा दिया है। 1.36 लाख पंजीकृत किसानों के लिए किसान बीमा किया गया है साथ ही स्वाभिमान क्षेत्र में बलभद्र, जैविक खेती मिशन शुरू किया गया है। अब सुभद्रा योजना में एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।
इससे पहले विधानसभा परिसर में दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जो सदन के अंदर एवं बाहर चर्चा का विषय बन गया है। आम तौर पर शांत रहने वाले ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सदन के अंदर अपने ही विधायक से सवाल किया जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।
जानकारी के अनुसार बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक ने केंदुझर जिले के चंपुआ विधानसभा सीट से विधायक सनातन महाकुड़ को देखते ही पूछा कि वह कल विधायक दल की बैठक में मौजूद क्यों नहीं थे।
जवाब आया, तबीयत ठीक नहीं थी।
इस पर नवीन पटनायक ने विधायक की तरफ तिरछी नजर से देखते हुए कहा कि तबीयत ठीक नहीं थी या भाजपा में जाना चाहते हैं। आप भाजपा के साथ हैं या मतदाताओं के साथ? हालांकि बीजेडी विधायक शारदा जेना ने नवीन पटनायक को बताया था कि सनातन महाकुड़ की तबीयत ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र से पहले बीजू जनता दल की विधायक दल की बैठक हुई। चंपुआ से बीजेडी विधायक सनातन महाकुड़ बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले महाकुड़ पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
ओडिशा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वहीं बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक के इस तरह से सदन के अंदर कही गई बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। पटनायक ने बीजेडी के वरिष्ठ नेताओं को फोन गुटबाजी करने पर अपनी नारजगी जाहिर की थी।