मल्लिकार्जुन खड़गे (सोर्स- सोशल मीडिया)
इम्फाल: देश के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम इन दिनों चर्चा में हैं। मणिपुर पर उनकी हालिया पोस्ट मणिपुर कांग्रेस के नेताओं की नाराजगी का कारण बन गई है। इसी सिलसिले में मणिपुर कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के विवादित पोस्ट की निंदा की।
इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कहा गया कि हम मणिपुर संकट को लेकर चिदंबरम की पोस्ट की पूरी तरह निंदा करते हैं।
इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं ने राज्य की एकता और अखंडता के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी बुधवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
मणिपुर हिंसा से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि मणिपुर में बढ़ती हिंसा के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि मीतेई, कुकी-जो और नागा एक राज्य में तभी साथ रह सकते हैं जब उनके पास क्षेत्रीय स्वायत्तता हो। मणिपुर कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री के पोस्ट का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि जब हमने उनकी पोस्ट देखी तो मैंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बयान चिदंबरम की निजी राय हो सकती है लेकिन इससे राज्य में काफी गलतफहमी पैदा हो सकती है। समय रहते इस गलती को सुधार लिया जाना चाहिए।