Photo - Instagram
मुंबई: एक्ट्रेस अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस के साथ एक्टर सनी सिंह दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में दोनों पहली बार साथ में काम करेंगे। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘लव की अरेंज मैरिज का पोस्टर शेयर किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये रहा बड़ा खुलासा। बैंड, बाजा, बारात और परिवार, इस वेडिंग सीजन, कन्फ्यूजन को एक्सपीरियंस करने के लिए हो जाइए तैयार। लव की अरेंज मैरिज जल्द आ रहा है, सिर्फ जी5 पर।
अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म ने अपने शानदार पोस्टर के साथ पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। अब इसकी रिलीज का इंतजार सभी कर रहे हैं। अवनीत एक बेहद टैलेंटेड और चार्मिंग एक्ट्रेस हैं। वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं और उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर भी कुछ ऐसा ही है। पोस्टर में एक्ट्रेस का मिस्टीरियस लुक और कॉन्फिडेंट से भरा पोज उनके फैंस को उत्साहित करने वाला है।
अवनीत कौर ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी अपकमिंग इंटरनेशनल फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ की भी घोषणा की। यह प्रेस्टीजियस फेस्टिवल में उनका डेब्यू था, जिससे वह रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की इंडियन एक्ट्रेस बन गईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि कांस में लव इन वियतनाम का फर्स्ट लुक लॉन्च करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। यह पहला भारत-वियतनाम सहयोग है और इसे आपके साथ शेयर करने में मुझे अधिक खुशी हो रही है। बता दें कि इस फिल्म में अवनीत कौर के साथ एक्टर शांतनु माहेश्वरी इश्क फरमाते दिखाई देंगे।