
ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का पोस्टर देख भड़के यूजर्स, बोले- कुछ तो शर्म कर लो
Operation Sindoor Film: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दे रहा है। भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। इसी बीच गुरुवार को यह खबर सामने आई थी कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिल्म बनने वाली है। कई निर्माताओं ने फिल्म के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन अब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म का पोस्टर देख कर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है यह एक ऑनगोइंग ऑपरेशन है और फिल्म निर्माताओं को फिल्म बनाने की इतनी जल्दी है कि ऑपरेशन खत्म होने का इन्तजार भी नहीं किया। यूजर्स ने निर्माता के लिए लिखा है, कुछ तो शर्म कर लो।
बॉलीवुड में सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में खूब चलती हैं और वह भी फिल्म अगर भारतीय सेना के शौर्य की कहानी हो तो दर्शक भी फिल्म पर अपना प्यार खूब बरसाते हैं। भारत और पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म हो या फिर सेना के किसी ऑपरेशन पर आधारित फिल्म, दर्शक उन फिल्मों को हाथों-हाथ लेते हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी फिल्म बनाने वाले निर्माताओं की होड़ लग गई। 50 के करीब आवेदन फिल्म का टाइटल रजिस्टर करने के लिए दिए गए। इसी बीच अब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है।
ये भी पढ़ें- भारत-पाक न्यूज देखकर एंग्जाइटी का शिकार हुई जाह्नवी कपूर, पीएम मोदी को कहा थैंक्स
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी किया गया पोस्ट में आप देख सकते हैं एक महिला सेना के यूनिफॉर्म में नजर आ रही है। वह अपने माथे के सिंदूर को देखती है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, भारत माता की जय। ऑपरेशन सिंदूर, साथ ही निक्की विकी भगनानी फिल्म लिखा है, जबकि पोस्ट के कैप्शन में लिखा है निक्की विकी भगनानी फिल्म और द कंटेंट इंजीनियर भारत की सबसे बहादुर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ऑपरेशन सिंदूर के लिए एक साथ आए हैं। पोस्ट पर आए कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, शर्म करो यार ऑपरेशन इज गोइंग ऑन। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ऑपरेशन पूरा हुआ नहीं यह अपनी कमाई का जरिया ढूंढ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है, ऐसे कोई एक्टर तो बात नहीं कर रहा, लेकिन अपना फायदा देखकर मूवी बनाने निकल पड़े सब।






