
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
The Buckingham Murders Box Office Collection: इस साल की शुरुआत में करीना ने ‘क्रू’ जैसी हिट मूवी दी। अब एक्ट्रेस ने हंसल मेहता निर्देशित क्राइम थ्रिलर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के साथ फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक किया। करीना की ये फिल्म 70% हिंदी में और 30% अंग्रेजी में तैयार हुई है। इस फिल्म के मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही इसका रिस्पॉन्स काफी ठंडा रहा। आइए जानें ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। रिलीज के बाद से फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला सा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में करीना कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। वहीं, मूवी के ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ट्रेलर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि अब इसके उल्ट फिल्म की ओपनिंग बहुत ही बुरी रही है। इसकी पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने अपने ओपनिंग डे पर 1.06 करोड़ की कमाई की। हालांकि ऑफिशियल डाटा आने के बाद इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव देखा जा सकता है। फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद थी। ऐसा अनुमान लगाया गया था कि ओपनिंग डे पर फिल्म अच्छी कमाई करेगी, लेकिन आंकड़ों की मानें, तो करीना की ये फिल्म बहुत ही मुश्किल से 1 करोड़ तक का भी कलेक्शन कर पाई है।
यह भी देखें-Shahrukh Khan की ‘किंग’ इस दिन होगी रिलीज, पापा की मूवी में Suhana Khan भी निभाने वाली हैं ये रोल
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की शूटिंग ज्यादातर लंदन में ही हुई है। ये मूवी एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस पर आधारित है, जो अपने बच्चे को खो चुकी है। तभी उसे बकिंघम शहर में एक 10 साल के बच्चे की हत्या का केस सौंपा जाता है। करीना इस मूवी में उस जासूस का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि करीना कपूर ही इस मूवी की को-प्रोड्यूसर भी हैं।






