फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: नागा चैतन्य तेलुगू सिनेमा के एक्टर हैं और नागार्जुन के बेटे हैं। अभिनेता इस समय शोभिता धुलिपाला से सगाई को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पिता नागार्जुन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर पर लोगों के कमेंट में सामंथा रुथ का भी जिक्र हो रहा है। समांथा नागा चैतन्य की पहली पत्नी हैं, लेकिन अब दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। चलिए जानते हैं कि दोनों के रिश्ते के बीच किस वजह से दरार पड़ी थी।
8 अगस्त 2024 को हैदराबाद के अपने घर में नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई के बंधन में बंध गए। जल्दी यह दोनों शादी के सात फेरे भी लेने वाले हैं। इस समारोह में परिवार के करीबी लोग और कुछ दोस्त मौजूद थे। इस मौके पर नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन की खुशी का ठिकाना नहीं था। नागार्जुन की खुशी तस्वीर में भी साफ दिखाई दे रही है।
कौन हैं शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला भी एक्ट्रेस हैं, जो तेलुगू, तमिल, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 2013 में उन्हें फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी मिल चुका है। 2016 में आयी फिल्म ‘रामन राघव 2.0’ में शोभिता ने काम किया था। इसके अलावा वह अमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मेड इन हेवन’ में मुख्य भूमिका में नजर आई थी। खबर के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभित काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर इन्होंने जीवन में एक साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की पहली फोटो
सामंथा और नागा चैतन्य का क्यों हुआ था तलाक
सामंथा रुथ और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी, जबकि साल 2021 में 2 अक्टूबर के दिन दोनों ने तलाक ले लिया था। सामंथा रुथ ने नागा चैतन्य से अलग होने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उन्हें यह पता चल गया था कि नागा चैतन्य उन्हें चीट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि दोनों ने तलाक के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बात नहीं की है, इसलिए तलाक किस वजह से हुआ था इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती।