फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगालथुर में हुआ था। चिरंजीवी 22 अगस्त यानी आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है। चिरंजीवी ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम चिरंजीवी रख लिया। साउथ फिल्मों में चिरंजीवी का बहुत बड़ा नाम हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- फ्रॉक सलवार में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का दिखा सिंपल लुक
चिरंजीवी ने साल 1978 में अभिनेता प्रणम खरीदु के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। चिरंजीवी ने इसके बाद आई लव यू और ईदी कथा काडू सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। भारतीय सिनेमा में एक्टर ने अभिनय को परिभाषित किया और अपने गंभीर अभिनय कौशल से अपने प्रदर्शन से कला के स्तर को ऊंचा किया है।
चिरंजीवी ने साल 1980 में सुरेखा से शादी की थी। सुरेखा से एक्टर के तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम रामचरण तेजा है। रामचरण भी अपने पिता की तरह साउथ फिल्मों में काफी फेमस हैं। राम चरण ने 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की। रामचरण एक्टिंग के साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। चिरंजीवी के बेटे के अलावा दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता हैं।
चिरंजीवी का बचपन गांव में दादा-दादी के पास बीता था, क्योंकि एक्टर के पिता एक हवलदार थे। इस वजह से एक्टर के पिता का हमेशा ट्रांसफर होता रहता है। एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक्टर ने अपना ग्रेजुएशन करने के बाद मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने चेन्नई आ गए ताकि एक्टिंग में अपना करियर बना सके।
ये भी पढ़ें- यश के आगामी प्रोजेक्ट पर प्रोड्यूसर कार्थिक गौड़ा ने की चर्चा
चिरंजीवी ने शुरुआती समय में कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए थे। इसके बाद साल 1982 में आई फिल्म ‘इंटलो रामय्या वीडिलो कृष्णय्या’ में चिरंजीवी बतौर लीड एक्टर नजर आए। चिरंजीवी की यह फिल्म सुपरहिट हुई और यही से शुरू हुआ उनका फ़िल्मी करियर। फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद चिरंजीवी ने 2008 में राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी प्रजा राज्यम पार्टी बनाई। फिर बाद में उनकी पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया।