Saif Ali Khan Wore Loose Socks And Put A Rubber Band Video Goes Viral
पटौदी खानदान के मालिक का हुआ बुरा हाल, ढीली जुराब पर लगाई ब्लैक रबर बैंड, Video देख फैंस ने लिए मजे
Saif Ali Khan Loose Socks Viral Video: इन दिनों सैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फैंस को चौंका देने वाला है। सैफ आए दिन वर्कआउट के लिए जिम जाते हुए स्पॉट होते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ, जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा।
ढीले मोजों पर रबर बैंड लगाए नजर आए सैफ अली खान (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Saif Ali Khan Loose Socks Viral Video: इंडस्ट्री के सबसे जबरदस्त एक्टर माने जाने वाले सैफ अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में एक्टर की दौलत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है, लेकिन इन दिनों सैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फैंस को चौंका देने वाला है। सैफ आए दिन वर्कआउट के लिए जिम जाते हुए स्पॉट होते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ, जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा।
मोजे पर लगाई ब्लैक रबर बैंड
सैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जिम के कपड़े पहनें और उसके साथ सफेद मोजे पहनें हैं। खास बात ये है कि एक्टर ने अपने लूज मोजों को संभालने के लिए उन पर ब्लैक कलर की रबर बैंड लगाई हुई है। इसे देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है। फैंस इस मामले को लेकर कमेंट में बवाल काट रहे हैं।
वीडियो में सैफ के मोजे और उन पर लगी रबरबैंड काफी हाइलाइट हो रहे हैं। करोड़ों की फिल्मों में काम करने वाले इतने बड़े एक्टर को इस हाल में देखकर सोशल मीडिया में यूजर्स के बीच मानों एक जंग छिड़ चुकी है। कई यूजर्स वीडियो पर मजे लेते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स सैफ के सर्पोट में बात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे यूजर्स
वीडियो के सामने आने के बाद से ही यूजर्स झड़ल्ले से इस वीडियो पर रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘अमीर को अमीर दिखने की जरूरत नहीं है। ये हम मिडिल क्लास लोगों के कॉम्प्लेक्स हैं। हम अमीर बनने के बजाय अमीर दिखने की कोशिश करते हैं।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये अटेंशन लेने का एक बहाना है। नहले पर दहला तब हुआ जब फेमस फोटोग्राफर dabbooratnani ने वीडियो पर कमेंट करते हुआ कहा- ‘वह डिज़ाइन है रबर बैंड नहीं’
सैफ के फिल्मी करियर की बात करें, तो एक्टर अब तक कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने 600 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार भी निभाया था।
Saif ali khan wore loose socks and put a rubber band video goes viral