फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: टीवी का पॉपुलर क़्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 एक प्रोमो सामने आया हैं। प्रोमो में मेकर्स ने बताया है कि कंटेस्टेंट के तौर पर नरेशी मीणा इस सीजन में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का आगाज 12 अगस्त से हुआ था। यह शो दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
ये भी पढ़ें- डायरेक्टर नाग अश्विन ने अमिताभ बच्चन के बारे में कही ये बातें
नरेशी मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली है। वह इस समय ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही है। नरेशी मीणा ने पैसे के इंतजाम के लिए केबीसी 16 का हिस्सा बनने का फैसला किया। इससे नरेशी मीणा जीती हुई रकम से अपना इलाज करा सके। नरेशी मीणा केबीसी सीजन 16 के प्रोमो में रहती है कि मुझे ब्रेन ट्यूमर हुआ है सर। हालांकि मैं खुद को बताती रहती हूं कि कोई टेंशन नहीं है मुझे कोई बीमारी नहीं हुई है।
केबीसी सीजन 16 के प्रोमो में आगे अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आपने ठान लिया है कि यह धनराशि यहां से जीत कर आप जाएगी। इसके बाद आप अपना इलाज करा सकती हों। एक्टर ने खुलासा किया कि नरेशी मीना शो के इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गई है, जो की 15 वे सवाल तक पहुंच चुकी है। अमिताभ बच्चन कहते हैं इस सीजन में पहली बार 15 सवाल एक करोड रुपए यह रहा।
ये भी पढ़ें- यशराज फिल्म्स ने मर्दानी फ्रेंचाइजी की 10वीं सालगिरह पर अगली कड़ी की दिखाई झलक
आपको बता दें कि वैसे मीणा केबीसी सीजन 16 की पहली करोड़पति बनती है या नहीं यह आज के एपिसोड में पता चलेगा। मीणा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने केबीसी 16 में शामिल होने के लिए आरएएस का एग्जाम छोड़ दिया था। मीणा ने बताया था कि मैंने आरएएस मेंस का एग्जाम मिस कर दिया है। 20 और 21 जुलाई को मेरा आरएएस मेंस एग्जाम था। मेरा जयपुर में सेंटर आया था।
मीणा ने आगे बताया था कि आरएएसमेंस एग्जाम दो दिन होते हैं, क्योंकि लिखना होता है और 4 पेपर होते हैं। मुझे लगा कि एक दिन पहले जाना जरूरी है। फिर आने-जाने में चार दिन लग जाते, तो मैंने सोचा कि इस बार केबीसी को दे सकती हूं। अपना पूरा टाइम केबीसी को दिया। इसके चक्कर में मैंने अपना आरएएस मेंस का एग्जाम छोड़ दिया।