Rahul Vaidya-Disha Parmar दोनों को एक साथ हुआ डेंगू (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Rahul Vaidya Diagnosed With Dengue: कुछ दिन पहले ही राहुल वैद्य को डेंगू हो गया था। अब उनकी पत्नी दिशा परमार को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस वक्त दिशा डेंगू की वजह से 104°F बुखार से जूझ रही हैं। सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस के साथ ये खबर साझा की है। गणपती बप्पा के स्वागत के बीच कपल की सेहत काफी खराब हो गई है।
सिंगर राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पत्नी की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने एक नोट पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या यह मेरे लिए काफी नहीं था कि दिशा को भी डेंगू हो गया।” इस स्टोरी को रिपोस्ट करते हुए दिशा ने प्यार से लिखा, “हमेशा साथ।” वहीं, दिशा ने एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, “सिक क्लब में आपका स्वागत है।”
दिशा से पहले राहुल ही इस बीमारी की चपेट में आए थे। तब उन्हें भी 104 डिग्री बुखार था। बुखार के बीच सिंगर ने ठंडे वाइप्स को माथे पर लगाते हुए एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की थी। इसकी वजह से इस साल इस कपल की गणेश चतुर्थी सही से नहीं मन पाई।
कपल ने शेयर की स्टोरी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मीडिया से बातचीत में राहुल ने बताया कि उनके लिए गणेश चतुर्थी का त्योहार विशेष महत्व रखता है। पिछले साल इसी समय उनकी बेटी का जन्म हुआ था। इस साल भी कपल इस त्योहार को जोरों-शोरों से मनाने के लिए तैयार था, लेकिन दुर्भाग्य से डेंगू ने उन्हें इसी वक्त जकड़ लिया।
कपल के घर में एक छोटी बच्ची है। राहुल और दिशा दोनों ही इस वक्त बीमार हैं, ऐसे में उनके लिए छोटी बच्ची को इस बीमारी से सेफ रखना एक बड़ा चैलेंज है। वहीं, सिंगर वैद्य ने अपना इलाज करने वाले सभी डॉक्टर्स और अस्पताल को एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए धन्यवाद भी कहा है।