मोहम्मद यूनुस, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Muhammad Yunus Election Statement: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने दोहराया है कि देश में आम चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही कराए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 12 फरवरी को मतदान होगा और सरकार इसकी पूरी तैयारी कर चुकी है।
यह जानकारी उन्होंने सोमवार को अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के विशेष दूत सर्जियो गोर से टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से साझा की।
प्रोफेसर यूनुस ने अपने पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश की जनता लंबे समय से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का इंतजार कर रही है, जिसे पूर्व की तानाशाही सरकार ने उनसे छीन लिया था। अंतरिम सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास दोबारा स्थापित हो सके।
मुख्य सलाहकार के अनुसार, यह टेलीफोन बातचीत ढाका समय के मुताबिक शाम करीब 7:30 बजे शुरू हुई और लगभग आधे घंटे तक चली। इस दौरान बांग्लादेश-अमेरिका व्यापार संबंधों, टैरिफ समझौते, आगामी आम चुनाव, देश के लोकतांत्रिक संक्रमण और युवा राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर ने हालिया टैरिफ वार्ता में प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व की खुलकर सराहना की। उन्होंने बताया कि अंतरिम सरकार के प्रयासों के चलते अमेरिका ने बांग्लादेशी उत्पादों पर लगाए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ को घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इसे बांग्लादेश के लिए एक बड़ी कूटनीतिक और आर्थिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
प्रोफेसर यूनुस ने आरोप लगाया कि अपदस्थ तानाशाही शासन के समर्थक चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए भारी मात्रा में धन खर्च कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उस शासन का फरार नेता हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, मुख्य सलाहकार ने भरोसा दिलाया कि अंतरिम सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- सोमालिया पर सूखे का कहर: 46 लाख लोग प्रभावित, संयुक्त राष्ट्र ने हालात को बताया बेहद गंभीर
उन्होंने कहा कि चुनाव में अब लगभग 50 दिन बचे हैं। हमारी कोशिश है कि यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो और इसे भविष्य में एक मिसाल के रूप में याद रखा जाए। इस महत्वपूर्ण बातचीत के दौरान वाणिज्य सलाहकार शेख बशीरुद्दीन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान और एसडीजी समन्वयक एवं वरिष्ठ सचिव लामिया मोर्शेद भी मौजूद थे।