माघ मेले में स्नान के बाद जरूर करें ये 4 काम (सौ.सोशल मीडिया)
Magh Mela Holy Bath Rituals: माघ मेला हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान है। हर वर्ष माघ महीने में संगम तट पर श्रद्धालु दूर-दूर से स्नान के लिए पहुंचते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मेले में गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में पुण्य की वृद्धि होती है। हालांकि शास्त्रों में बताया गया है कि केवल पवित्र डुबकी लगाना ही पर्याप्त नहीं होता।
साल 2026 में 3 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत होगी। माघ मेले का समापन 15 फरवरी के दिन होगा। इन 44 दिनों के दौरान बड़ी संख्या में भक्त प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे। स्नान के साथ ही कुछ अन्य कार्य भी तीर्थयात्रियों को अवश्य करने चाहिए तभी यात्रा का पूर्ण फल आपको प्राप्त होता है। आज हम आपको इन्हीं कार्यों के बारे में जानकारी देंगे।
माघ स्नान के बाद दान करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। तिल, अन्न, वस्त्र या जरूरतमंदों को भोजन कराने से स्नान का पुण्य कई गुना बढ़ जाता है। माना जाता है कि बिना दान के माघ मेले की यात्रा अधूरी रह जाती है।
स्नान के बाद भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करने की परंपरा है। इस समय मंत्र जाप, जप-तप और ध्यान करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है और साधक को आध्यात्मिक लाभ मिलता है।
माघ मेले में साधु-संतों के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेना भी महत्वपूर्ण माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, संतों का सान्निध्य जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सही मार्गदर्शन प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें-पूजा की कौन-सी सामग्री फिर से कर सकते हैं उपयोग, और क्या बिल्कुल नहीं, नोट कर लीजिए
माघ मेले के दौरान सात्त्विक भोजन, संयमित जीवन और सत्य का पालन करना विशेष फलदायी माना जाता है। इस अवधि में नकारात्मक विचार और गलत आचरण से दूर रहने की सलाह दी जाती है।