तिरुपति लड्डू मामले में अब कार्ति पर गुस्साए पवन कल्याण (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Tirupati Laddu Case: तिरुपति लड्डू मामला लगातार गहराता जा रहा है। इस मामले में पवन कल्याण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रकाश राज को इस मामले में फटकार लगाई थी। अब उन्होंने एक्टर कार्ति को भी घेरे में लिया है। पवन कल्याण से फटकार खाने कार्थी ने इस मामले में माफी मांग ली है। जानिए क्या है पूरा मामला…
बता दें कि एक्टर कार्ति 23 सितंबर को हैदराबाद में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे। उस इवेंट में उन्हें कुछ लड्डू दिखाए गए थे, जिसमें से एक तिरुपति मंदिर के लड्डू कांड से जुड़ा था। इस पर कार्थी से सवाल किया गया कि क्या आपको भी लड्डू चाहिए? इस पर कार्ति ने कुछ ऐसा बोल दिया कि विवाद छिड़ गया। बखेड़ा इतना बढ़ गया कि पवन कल्याण भी उन पर भड़क उठे।
कार्ति ने लड्डू मीम पर बात करते हुए कहा, ‘हमें लड्डूओं पर बात नहीं करनी चाहिए। ये बहुत ही सेंसेटिव मामला है। मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहता।’ उनकी इस बात को सुनकर इवेंट में मौजूद लोगों ने सिटी और तालियां बजानी शुरु कर दी। इस बाद का आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण को काफी बुरा लगा। इस पर उन्होंने कार्ति को करारा जबाव भी दिया।
Dear @PawanKalyan sir, with deep respects to you, I apologize for any unintended misunderstanding caused. As a humble devotee of Lord Venkateswara, I always hold our traditions dear. Best regards. — Karthi (@Karthi_Offl) September 24, 2024
यह भी देखें-दिल्ली की CM अतिशी पर एक्टर प्रकाश राज ने कसा तंज, इंटरनेट यूजर्स ने लगा दी क्लास, होने लगी आलोचना
इस मुद्दे पर पवन कल्याण ने कार्ति के साथ-साथ पूरी साउथ इंडस्ट्री को ही घेरे में ले लिया। पवन कल्याण ने पूरी साउथ इंडस्ट्री को ही इस मुद्दे पर बात ना करने की चेतावनी दे डाली। 24 सितंबर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ये बताना चाहता हूं, अगर आप इस मुद्दे पर बात करते हैं, तो बहुत ही सम्मानपूर्वक करें। वरना इस बारे में बिल्कुल बात ना करें। वहीं, अगर आप इस मुद्दे पर मजाक बनाएंगे या मीम्स बनाएंगे, तो ये अच्छा नहीं होगा। ये बहुत से लोगों के लिए दर्दनाक है। आप लड्डू के बारे में कैसे मजाक कर रहे हैं।”