Paps Asked Questions On Keeping Aaradhya Always With Her Aishwarya Rai Gave A Befitting Reply
आराध्या को हमेशा साथ रखने पर पैप्स ने किया सवाल, ऐश्वर्या राय ने दिया मुंह तोड़ जबाव, कर दी बोलती बंद
अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स फंक्शन में एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या राय से उनकी बेटी अराध्या बच्चन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उसे मुंह तोड़ जबाव दिया। एक्ट्रेस के इस जबाव पर वहीं सीटियां बजने लगीं और उनका ये वीडियो वायरल हो गया।
आराध्या को हमेशा साथ रखने पर पैप्स ने किया सवाल (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
नवभारत मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपने हर इवेंट में अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। अराध्या बच्चन हर जगह अपनी मॉम का पूरा ख्याल रखती दिखती हैं। अवॉर्ड फंक्शन से लेकर वेकेशन तक मां-बेटी की जोड़ी साथ नजर आती है। इन्हें काफी समय से साथ में स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में लोग सवाल उठाते हैं कि क्या आराध्या स्कूल नहीं जाती? वहीं जब अबू धाबी में एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आई, तो किसी ने उनसे अराध्या को लेकर ऐसा सवाल कर लिया, जिस पर ऐश्वर्या ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी।
आइफा अवॉर्ड्स में दिखीं ऐश्वर्या
हाल ही में एक्ट्रेस अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स फंक्शन में नजर आईं। यहां उन्हें फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल) का अवॉर्ड मिला। इस फंक्शन में एक्ट्रेस साथ उनकी बेटी अराध्या भी मौजूद थीं। वो मॉम को अवॉर्ड लेता देख काफी खुश नजर आ रही थीं। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से आराध्या को हमेशा अपने साथ रखने को लेकर सवाल पूछ लिया। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने जो कहा, उसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
अवॉर्ड शो के बाद एक्ट्रेस जब ऐश्वर्या मीडिया से बात कर रही थीं, तभी एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आराध्या हमेशा ही उनके साथ नजर आती हैं। वह वाकई सबसे बेस्ट से सीख रही हैं। अराध्या के बारे में बोली गई रिपोर्टर की ये बात एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आई। इस पर एक्ट्रेस ने भी रिपोर्टर को करारा जवाब दिया। इस पर ऐश्वर्या ने उस रिपोर्टर की तरफ हाथ किया और उसे रोककर कहा, ‘वो मेरी बेटी है और हमेशा मेरे साथ रहती है।’ उनका ये जवाब सुनकर आसपास खड़े लोग जोरों से सीटी बजाने लगे और उनका ये स्टेटमेंट तेजी से वायरल होने लगा।
बता दें कि अराध्या बच्चन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। हालांकि अराध्या स्कूल से ज्यादा अपनी मॉम के साथ विदेशों में ही नजर आती हैं। ऐश्वर्या इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वो ट्रैवल इस तरह से प्लान करती हैं, जिससे अराध्या की पढ़ाई पर कोई असर ना हो।
Paps asked questions on keeping aaradhya always with her aishwarya rai gave a befitting reply