नताशा-हार्दिक के तलाक के डेढ़ महीने बाद पिता के घर पहुंचा बेटा अगस्त्य (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की है। तलाक के बाद से नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ पिछले डेढ़ महीने से होमटाउन सर्बिया में रह रही थीं। अब नताशा फिर से मुंबई लौटी हैं। पेरेंट्स के अलग होने के बाद बेटा अगस्त्य पहली बार अपने पिता के घर से फिर से लौटा है।
नताशा सोमवार को वापिस से मुंबई लौटी हैं। मंगलवार को एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य के साथ फिर से एक्स हसबैंड और क्रिकेटर के घर बेटे को छोड़कर गईं। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने अपनी स्टोरी के जरिए इंस्टाग्राम पर ये जानकारी साझा की है। उनकी स्टोरी में अगस्त्य से रीयूनियन की झलक दिखाई दी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे अगस्त्य अपनी आंटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है स्टोरी टाइम। इससे साफ पता चल रहा है कि अगस्त्य अपने कजिन ब्रदर और आंटी पंखुड़ी के साथ स्टोरी सुन रहा है। दोनों भाई पंखुड़ी की गोद में चैन से लेटे हुए हैं।
हार्दिक से तलाक के बाद से ही नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया में रह रही थीं। बता दें कि हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में इंटीमेट वेडिंग की थी। वहीं, फरवरी 2023 में इन दोनों ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के साथ फिर से शादी की थी। हालातों के खराब होने पर जुलाई 2024 में एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
हार्दिक की भाभी ने शेयर किया पोस्ट (सोर्स इंस्टाग्राम)
नताशा-हार्दिक का तलाक क्यों हुआ?
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में नताशा और हार्दिक के अलग होने की वजह भी सामने आई है। इनके एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी कि हार्दिक दिखावटी थे, जो नताशा को बिल्कुल पसंद नहीं था। इस वजह से दोनों के बीच दूरियां आने लगी और लास्ट में इन्होंने तलाक का फैसला किया।
यह भी देखें-‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर रोक के बाद Co-Producer ने खटखटाया Bombay HC का दरवाजा, कंगना की फिल्म पर फैसला आज