'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक के बाद को-प्रोड्यूसर्स ने खटखटाया बॉम्बे HC का दरवाजा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Kangana Emergency Update: फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर लगातार पेंच फंसे जा रहे हैं। अब फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी या नहीं, इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट दिया जाएगा या नहीं, इन सभी सवालों का जबाव आज बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद ही मिलेगा। बॉम्बे हाई कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई करेगा। इमरजेंसी’ की सह-निर्माता कंपनी जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई को कोर्ट का रुख किया है। अपनी याचिका में कंपनी ने ये दावा किया है कि सेंसर बोर्ड ने मनमाने तरीके से और अवैध रूप से फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट रोका है।
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सबसे ज्यादा विवाद पंजाब में चल रहा है। पंजाब में विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं, सिख संगठनों ने इस मूवी पर बैन लगाने की भी मांग उठाई है। इन विवादों को देखते हुए फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी ये फिल्म विवादों से घिरती नजर आ रही है। शिरोमणि अकाली दल समेत सिख संगठनों ने मूवी के मेकर्स पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।
सिख संगठनों ने मूवी की रिलीज को रोकने की मांग की है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन अब तक उसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। साथ ही इस मूवी को कंगना ने डायरेक्टर भी किया है।
यह भी देखें-गुलाबी सिल्क साड़ी में मोरनी-सी चाल चलती दिखीं Shweta Tiwari, फैंस हुए बेहाल, लिखा ‘ये बूढ़ी क्यों नहीं…….’
फिल्म को लेकर सिख संगठनों का आरोप है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ में उनके समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और फिल्म में उस पूरी घटना को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। फिल्म की सह-निर्माता कंपानी बॉम्बे हाई कोर्ट में अपने मुद्दों को लेकर पहुंची है। आज कोर्ट के फैसले के बाद ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सभी जानकारी मिल पाएगी।