जैकी भगनानी के पिता प्रोड्यूसर वासु भगनानी हुए लंदन फरार (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी विवादों के बीच लंदन भाग गए हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि वासु भगनानी का नेटफ्लिक्स के साथ कुछ लेन-देन था। इस मामले के कारण वासु भगनानी लंदन फरार हो गए हैं। प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि इस मामले को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वासु ने नेटफ्लिक्स से फिल्म ‘BMCM’ के लिए नेटफ्लिक्स के साथ कुछ लेन-देन किया था।
इससे पहले जानकारी मिली थी कि वासु भगनानी और जैकी भगनानी ने अली अब्बास जफर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। वासु ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग दौरान अबू धाबी अधिकारियों से मिले सब्सिडी फंड का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया था। बीएन तिवारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, मेकर्स 3 सितंबर को शिकायत दर्ज करवाने गए, तो पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की। ऐसा इसलिए क्योंकि वासु पर खुद भी फ्राड केस दर्ज हैं।
जानकारी मिली है कि इससे पहले वासु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटाकाए हुए थे। बता दें कि अली अब्बास ने वासु के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट्स तले फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन किया था, जिसका पेमेंट उन्हें नहीं मिला। जानकारी है कि अली ने इस पूरे मामले में डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
यह भी दिखें-अदनान शेख के संगीत फंक्शन में लगा यूट्यूबर्स का जमावड़ा, मास्क से छुपाया बेगम का चेहरा
अब मामला फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के पास भेजा जा चुका है। FWICE ने जब वाशु से इस पूरे मामले पर जवाब मांगा, तो उन्होंने अली के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, अली अब्बास का ये दावा मान्य नहीं है। पूजा एंटरटेनमेंट के इस जवाब के बाद फेडरेशन ने इस मामले में सबूत पेश करने कहा है। हालांकि इस पूरे विवाद में डायरेक्टर या प्रोड्यूसर ने अब तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।