मनीष मल्होत्रा और मीरा राजपूत (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा मीरा राजपूत फैशन शो में भी दिखाई देती हूं। बीते शाम रिलायंस रिटेल के टीरा ब्यूटी के ग्लोबल लग्जरी स्किनकेयर ब्रांड ऑगास्टिनस बेडर के लॉन्च में मीरा राजपूत पहुंची थीं। इस दौरान मीरा राजपूत ने ऐसी हरकत की कि सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मीरा मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के साथ रैंप पर कड़ी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान मीरा कपूर ने ऐसी हरकत की कि मनीष मल्होत्रा अनकंफर्टेबल हो गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीरा जैसे ही मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के साथ पोज देती हैं। मीरा, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर पर हाथ रखते हुए पोज देती हैं, तभी मनीष, बड़ी महफिल में मीरा का हाथ झटक देते हैं।
ये भी पढ़ें- गौरी खान से शादी करने के लिए SRK ने किया था हिंदू होने का नाटक
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कबाब में हड्डी बन गई मीरा। दूसरे यूजर ने लिखा कि अब शाहिद कपूर फिर बनेगा कबीर सिंह। एक यूजर ने मनीष मल्होत्रा की तारीफ करते हुए लिखा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उसकी अपनी गरिमा और शिष्टाचार का सम्मान क्यों है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि करण को जलन होगी इसलिए वह उससे डरता है।
इस इवेंट में मीरा राजपूत ने एंकल लेंथ की लंबाई वाली ब्लैक शर्ट ड्रेस पिक की थी, जो कि अत्सू ऑफिसियल लेबल से पिक की गई थी। इसके साथ ही मीरा ने गोल्डन हील्स पहनी थी। मिला ने अपने कानों में गोल्डन स्टड्स डेल हुए थे। मीरा ने अपने लुक को काफी क्लासी रखी थी। मीरा राजपूत के पति शाहिद कपूर, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ अगले फिल्म में दिखाई देंगे।