मुंबई: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर नई अपडेट सामने आई है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो सकती है। ‘बॉर्डर’ फिल्म का 27 साल पूरा होने पर सनी देओल ने इस फिल्म के सीक्वल बनने की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करने वाले हैं। जबकि अनुराग सिंह इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। खबर यह भी है 15 अगस्त 2025 या फिर 26 जनवरी 2026 को बॉर्डर 2 रिलीज होगी।
बॉम्बे टाइम्स ने अपनी खबर में यह दावा किया है कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म में लेने का मेकर्स ने मन बना लिया है और इसके लिए वह दिलजीत दोसांझ के साथ बात कर रहे हैं। ऐसे में दिलजीत दोसांझ के फिल्म में एंट्री की औपचारिक घोषणा आने वाले वक्त में हो सकती है। दिलजीत दोसांझ की एंट्री फिल्म में किस किरदार के लिए की जाती है यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में डूब रहा था सलमान खान का सितारा, फिर कैसे संभले सुल्तान
फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में दर्शन जानना चाहते हैं। ऐसे मैं आपको बता दें कि बॉर्डर 2 की कहानी भी बॉर्डर फिल्म की तरह ही भारत पाकिस्तान युद्ध पर ही आधारित होने वाली है, लेकिन इसमें कुछ नए सीक्वेंस को भी जोड़ा जाएगा। बॉर्डर फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और तब्बू और अहम भूमिका में नजर आए थे।