बॉर्डर 2 की रिलीज डेट घोषित
Border 2 First Poster: देशभक्ति से भरपूर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाने वाले सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर हिंदुस्तान के लिए लड़ने को तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामने आ चुकी है। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को एक नया मोशन पोस्टर जारी करते हुए बताया कि ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉर्डर 2 के नए पोस्टर में सनी देओल सैन्य वर्दी में नजर आ रहे हैं, उनके चेहरे पर दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का जोश साफ झलकता है। पृष्ठभूमि में उड़ती चिंगारियां युद्ध की तीव्रता और भावनाओं को दर्शाती हैं। निर्माताओं के साथ ही सनी देओल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे, फिर एक बार। सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में आ रही।
‘बॉर्डर 2’ भारतीय सैनिकों की वीरता, साहस और बलिदान की गाथा को सम्मान देने वाली फिल्म है। यह 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता निर्देशित क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। उस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और तब्बू जैसे सितारों ने यादगार किरदार निभाए थे। ‘बॉर्डर 2’ से दर्शकों को न केवल युद्ध के मैदान की रोमांचक झलक मिलेगी, बल्कि सैनिकों के व्यक्तिगत संघर्ष, दोस्ती और देश के लिए उनके अटूट समर्पण को भी करीब से महसूस करने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की कंगना रनौत ने की तारीफ, बोलीं- क्या स्पीच है
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के नए भाग का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा शेड्यूल हाल ही में पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में शुरू हुआ, जहां चारों लीड अभिनेताओं ने एक एनर्जेटिक गीत की शूटिंग की। इससे पहले अमृतसर में भी बड़े पैमाने पर फिल्मांकन पूरा हो चुका है। फिल्म की रिलीज के साथ ही एक बार फिर सिनेमाघरों में देशभक्ति का माहौल बनने की उम्मीद है।