बॉर्डर 2 में निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं दिलजीत दोसांझ
Diljit Dosanjh As Nirmal Jit Singh Sekhon: बॉर्डर 2 फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का ये सीक्वल होगी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं। दिलजीत दोसांझ का इस फिल्म का हिस्सा बने रहने पर विवाद भी हुआ था। दरअसल दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ की गई फिल्म को लेकर विवादों में घिर गए थे।
अब दिलजीत बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग का अपना हिस्सा कंप्लीट कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग आगे जारी रहेगी, लेकिन दिलजीत दोसांज का हिस्सा पूरा हो गया है। इसी मौके पर वह शूटिंग सेट पर लड्डू बांटते हुए भी नजर आए। दिलजीत दोसांझ फिल्म में निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सावन के व्रत के बाद खाया मटन, ट्रोल होने पर तनुश्री दत्ता ने यूजर्स को लगाई लताड़
बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ समय पहले ही सनी देओल ने अपनी शूटिंग कंप्लीट होने का ऐलान किया था। अब दिलजीत दोसांझ के किरदार के हिस्से का शूट पूरा होने की खबर सामने आई है। दिलजीत दोसांझ ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शूटिंग सेट पर लड्डू है बांट रहे हैं और लोगों से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में संदेशे आते हैं गाना बज रहा है। वरुण धवन ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि वह दिलजीत दोसांझ को मिस करेंगे।
निर्मलजीत सिंह सेखों पहले और एकमात्र ऐसे वायुसेना अधिकारी हैं जिन्हें सर्वोच्च सैनिक सम्मान (परमवीर चक्र) से नवाजा गया। निर्मलजीत सिंह सेखों भारतीय वायु सेने के जांबाज पायलट थे। जिन्होंने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा लिया था। उनकी वीरता और साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत रमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
बॉर्डर 2 फिल्म की अगर बात करें तो यह फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दिलजीत दोसांझ फिल्म में निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले वह विवाद में घिर गए थे। दरअसल उनकी फिल्म सरदार जी 3 में वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आए जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी और बॉर्डर 2 से उन्हें बाहर किए जाने की मांग भी हुई थी।