वरुण धवन ने शेयर किया इमोशनल मोमेंट
Varun Dhawan Emotional Moment: बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म के सेट से एक अहम अपडेट साझा करते हुए एक्टर वरुण धवन ने जानकारी दी है कि ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। वरुण ने दिलजीत के साथ एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें दोनों कलाकार एक-दूसरे को गले लगाते और मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिलजीत फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जबकि वरुण धवन कैजुअल लुक में दिखाई दिए। इस बीटीएस वीडियो ने फैंस को फिल्म को लेकर और उत्साहित कर दिया है। वरुण ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि दिलजीत भाई की शूटिंग खत्म हो गई है, लड्डू भी बंट चुके हैं। दोस्ती का स्वाद ही कुछ और होता है। शुक्रिया भाई, हम आपको और आपकी टीम को मिस करेंगे।
यह मैसेज यह बताने के लिए काफी है कि सेट पर दोनों के बीच एक गहरा बॉन्ड बना है। इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने भी एक पोस्ट में फिल्म से अपने हिस्से की शूटिंग खत्म होने की बात साझा की थी। जानकारी के मुताबिक, फिल्म में दिलजीत और सनी देओल की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी कलाकारों की शूटिंग अभी जारी है।
वरुण धवन हाल ही में फिल्म के एनजीए (नेशनल गार्ड आर्मी) से जुड़ा शेड्यूल पूरा कर चुके हैं। उन्होंने को-एक्टर अहान शेट्टी के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों चाय और बिस्किट का लुत्फ उठा रहे हैं। कैप्शन में वरुण ने लिखा कि यह फिल्म भारतीय सेना के गुमनाम हीरो की कहानियों को दिखाने की कोशिश कर रही है। इसमें भावनाएं और सच्चाई को खास ध्यान में रखा गया है।
ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा का छलका दर्द, बोले- अब मां-पापा और अपनों के लिए वक्त निकालूंगा
1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी देशभक्ति फिल्मों की सूची में शीर्ष पर मानी जाती है। अब उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशक अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही है ‘बॉर्डर 2’, जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे कलाकार भारतीय सेना की बहादुरी को नए अंदाज़ में परदे पर उतारते नजर आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म नई पीढ़ी को भी उतना ही प्रेरित करेगी जितना ‘बॉर्डर’ ने पिछली सदी के दर्शकों को किया था।