मुंबई: बिग बॉस 18 में पहला शॉकिंग एविक्शन हुआ है, दरअसल यह एविक्शन शॉकिंग इसलिए भी है, क्योंकि जो सदस्य घर से बेघर हुआ है उसका नाम नॉमिनेशन में ही नहीं था, सलमान खान जिसे घर का सबसे समझदार कंटेस्टेंट बताते थे, अब वह बिग बॉस के घर से बाहर हो गया है। आइए जानते हैं क्यों बेघर हुआ ये सदस्य।
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस सीजन का पहला एविक्शन हो गया है। सलमान खान ने वीकेंड का वार के आखिर में बताया कि घर का सबसे समझदार कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया है। जिसका नाम नॉमिनेशन में शामिल ही नहीं था। नॉमिनेटेड कंटेंस्टेंट्स की अगर बात की जाए तो इसमें अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, गुणरत्न सदावर्ते, करणवीर मेहरा और मुस्कान का नाम शामिल था, जबकि इनमें से कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं हुआ है। जबकि गधराज को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- मलयालम एक्टर बाला हुए गिरफ्तार, घरेलू हिंसा का आरोप
शो में गधे की एंट्री को लेकर शुरुआत से ही बवाल मचा हुआ था। पता ने इसके लिए विरोध जताते हुए मेकर्स को एक लेटर लिखकर गधे को शो से बाहर करने की मांग की थी। पेटा अपील की थी कि सलमान खान के शो में इस बेजुबान जानवर का इस्तेमाल हंसी मजाक के लिए ना किया जाए। इस तरह से जानवरों का इस्तेमाल किसी भी मनोरंजन के लिए किया जाना पूरी तरह से गलत है। हम गधे को हो रही परेशानी और ट्रॉमा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
पेटा की शिकायत के बाद मेकर्स ने उस पर एक्शन लिया, कहा जा रहा है कि पेटा की अपील को मेकर्स ने स्वीकार कर लिया है और यही कारण है कि गधे को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी पर पीपल फॉर एनिमल फाउंडेशन की ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटर साझा किया गया है जिसमें लिखा है कि बिग बॉस ने गधे को आजाद कर दिया है। बिग बॉस की टीम के लिए यहां शुक्रिया कहा गया है। आपको बता दें कि इस फाउंडेशन की चेयरपर्सन मेनका गांधी हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मेनका गांधी और पेटा के प्रयास से ही बिग बॉस के शो से गधे को आजादी मिली है।