अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘बिग बॉस 18’ में दर्शकों ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की शानदार केमिस्ट्री देखी थी, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा था। शो में दोनों की नजदीकियों के कारण उनके बीच रोमांटिक रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ने लगी थीं। वहीं, शो से बाहर आने के बाद भी दोनों को एक साथ इवेंट्स और पार्टियों में देखा गया, जिससे उनके डेटिंग की खबरें और तेज हो गईं। अब इन अटकलों पर खुद अविनाश मिश्रा ने चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे की सच्चाई बताई है।
दरअसल, हाल ही में मीडिया से बातचीत के वक्त उन्होंने बताया कि उनके और ईशा के बीच सिर्फ बेहद गहरी दोस्ती है। उन्होंने कहा, “हम अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लेवल पर हमारी ट्यूनिंग अच्छी है। हम दोनों अपने-अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और नए प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं।”
बिग बॉस 18 में दोनों की केमिस्ट्री ने जीता था लोगों का दिल
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ में दोनों की बॉन्डिंग देखकर दर्शकों को लगा था कि उनके बीच कुछ खास चल रहा है। शो में अविनाश ने यहां तक कहा था कि ईशा के लिए उनके मन में कुछ फीलिंग्स डेवलप हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने अब इन बातों को दोस्ती की एक खूबसूरत मिसाल बताते हुए किसी भी रोमांटिक रिश्ते से इनकार कर दिया।
हाल ही में अविनाश और ईशा एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आए हैं, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अविनाश ने कहा, “बिग बॉस के बाद मुझे पहला प्रोजेक्ट इतने बड़े लेबल के साथ मिला, यह मेरे लिए बेहद खास है। अदनान सर और आशा मैम जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम इस गाने से जुड़ा है, इसलिए हमने बिना सोचे तुरंत हां कर दी।”
ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही ये बाते
वहीं ईशा सिंह ने भी इस अनुभव को शानदार बताया। उन्होंने कहा, “जब हमें पता चला कि वे हम दोनों को कास्ट करना चाहते हैं, तो हम बेहद एक्साइटेड हो गए। हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हमारे ऑफस्क्रीन कनेक्शन का ही रिफ्लेक्शन है। अविनाश के साथ काम करना हमेशा आसान और मजेदार होता है।”