मुंबई: स्त्री 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने रिलीज के दिन ही 55 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। खबर के मुताबिक वरुण धवन को सिर्फ 5 मिनट के लिए करोड़ों रुपए की फीस मिली है। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी को फीस के तौर पर कितने रुपए मिले हैं।
स्त्री 2 की पहले दिन की कमाई के हिसाब से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है। अब ऐसे में फिल्म के प्रशंसक कलाकारों को मिलने वाली फीस को लेकर चर्चा कर रहे हैं। फिल्मी बीट की खबर के मुताबिक फिल्म स्त्री 2 के लिए राजकुमार राव को सबसे अधिक फीस दी गई है रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपए की फीस मिली है।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 की धमाकेदार शुरुआत, वेदा और खेल खेल में का नहीं चला जादू, जानें कलेक्शन
स्त्री 2 के लिए श्रद्धा कपूर को मिले 5 करोड़ रुपए
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि श्रद्धा कपूर को राजकुमार राव से कम फीस मिली है। श्रद्धा कपूर को फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए का मेहनताना दिया गया है। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी को बतौर फीस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जबकि अपार शक्ति खुराना को 70 लाख रुपए की फीस दी गई है। वहीं अभिषेक बैनर्जी जिन्होंने फिल्म में विकी का रोल प्ले किया है, उन्हें 55 लाख रुपए की फीस दी गई है।
वरुण धवन को स्त्री 2 के लिए मिले दो करोड़ रुपए
स्त्री 2 फिल्म में अक्षय कुमार तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का कैमियो देखने को मिला। लेकिन वरुण धवन फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं खबर यह है कि सिर्फ 5 मिनट के लिए उन्हें दो करोड़ रुपए की फीस दी गई है।