थामा में वरुण धवन और आयुष्मान खुराना होंगे आमने-सामने
Varun Dhawan and Ayushmann Khurrana Film: बॉलीवुड का मैडॉक हॉरर-कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स अब और भी बड़ा और दिलचस्प होने जा रहा है। ‘स्त्री 2’ में अपने छोटे लेकिन दमदार ‘भेड़िया’ अवतार से सबका ध्यान खींचने वाले वरुण धवन अब एक बार फिर अपने सुपरनैचुरल किरदार में नजर आएंगे, इस बार फिल्म थामा में। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके सामने होंगे आयुष्मान खुराना, जो एक वैम्पायर की भूमिका में दिखेंगे।
सूत्रों के अनुसार, वरुण धवन को ‘थामा’ में ‘स्त्री 2’ की तुलना में ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए लगभग 6 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है, जो ये साफ दर्शाता है कि उनका किरदार कहानी के लिहाज से काफी अहम होगा। फिल्म में वरुण धवन एक बार फिर भेड़िया के रूप में लौटेंगे, वहीं आयुष्मान खुराना एक ताकतवर वैम्पायर के अवतार में दिखेंगे। वरुण और आयुष्मान के बीच का संघर्ष इस फिल्म का मुख्य आकर्षण होगा।
इस रोमांचक हॉरर-कॉमेडी में वेयरवोल्फ बनाम वैम्पायर की क्लासिक टक्कर को बड़े पर्दे पर दिखाने की योजना है। निर्देशक आदित्य सरपोतदार और निर्माता दिनेश विजान इसे भव्य पैमाने पर बना रहे हैं, जिसमें वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस खास होंगे। आयुष्मान खुराना, जो आखिरी बार ‘ड्रीम गर्ल 2’ (2023) में नजर आए थे, इस फिल्म से दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
‘थामा’ दर्शकों को एक बार फिर हॉरर, कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण देने वाली है, जिसमें वरुण और आयुष्मान की टक्कर देखने लायक होगी।
‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगी, जो इस रोमांच को और रंगीन बनाएंगी। इसके अलावा रश्मिका के पास ‘कॉकटेल 2’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘रेनबो’ जैसी बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।
ये भी पढ़ें- भारती सिंह ने तोड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह पर चुप्पी, बोलीं- कढ़ी चावल खा लिए…
रश्मिका मंदाना को हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया। वहीं वरुण धवन के पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। वरुण धवन जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगे, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।