बॉर्डर 2 से बॉलीवुड में मेधा राणा का डेब्यू, वरुण धवन संग दिखेगी केमिस्ट्री
Border 2 Film Medha Rana: बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। सनी देओल और दिलजीत दोसांझ ने शूटिंग पूरी कर ली है, उनके हिस्से का शूट कंप्लीट हो चुका है, फिल्म की बाकी की शूटिंग को तेजी से निपटाया जा रहा है। जल्द ही बॉर्डर 2 की शूटिंग कंप्लीट हो जाएगी। लेकिन फिल्म में नई एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है, मेधा राणा बॉर्डर टू के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह नया नाम है इसी वजह से लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं बॉर्डर की टीम ने मेधा राणा के बारे में क्या जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बॉर्डर 2 में मेधा राणा नजर आने वाली है। वह न्यूकमर है और वह वरुण धवन के साथ फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। मेधा के न्यूकमर होने के वजह से उनका नाम सुर्खियों में आ गया है।
ये भी पढ़ें- वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन को मिली जूनियर NTR से कम फीस! फिर भी ज्यादा होगी कमाई
बॉर्डर 2 फिल्म मेधा राणा की डेब्यू फिल्म है। ऐसे में उनकी एक्टिंग कैसी होगी? यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन मेधा राणा अहम किरदार में नजर आने वाली हैं इस बात की जानकारी मिल गई है। वह वरुण धवन के अपोजिट रोल में नजर आएंगी। बॉर्डर 2 फिल्म की अगर बात करें तो दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। बॉर्डर 2 फिल्म 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल होगी।
फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि मेधा राणा का पारिवारिक बैकग्राउंड सेन का है और वह इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं। मेधा की फिल्म में मौजूदगी ने सभी को हैरान कर दिया है। मेधा राणा के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया कि हमारे लिए एक ऐसे शख्स को ढूंढना जरूरी था जो नेचुरल हो उस जगह की भाषा को जानता हो मेधा ने न केवल अपने टैलेंट से सभी को इंप्रेस किया है बल्कि वह रीजनल भाषा भी बखूबी जानती है। हमें विश्वास है कि उनका किरदार लोगों को पसंद आएगा।
निधि दत्त ने भी बातचीत के दौरान बताया कि बॉर्डर 2 उनके लिए सिर्फ फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है। निधि ने बताया सभी ने अपने-अपने रोल में जबरदस्त मेहनत की है। रही बात मेधा की तो वह बिल्कुल नया चेहरा है और वह फिल्म की फ्रेशनेस को बढ़ाने में कारगर साबित होगी।