उर्वशी रौतेला ने किया बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शन
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स उर्वशी रौतेला ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम की भावपूर्ण यात्रा की। इन पवित्र स्थलों के आध्यात्मिक माहौल से अभिभूत, रौतेला ने साथी भक्तों से चार धाम यात्रा पर जाने का आग्रह किया। उर्वशी रौतेला ने सबसे पहले श्री केदारनाथ धाम का दौरा किया।
केदारनाथ धाम में उर्वशी ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। इस पवित्र अनुष्ठान के दौरान उनकी मां मीरा रौतेला और भाई यशराज रौतेला उनके साथ थे। प्रार्थना के बाद, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने परिवार को ‘प्रसाद’ भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित कई अधिकारी और पुजारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- ‘द मेहता बॉयज’ ने 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में जीता ये पुरस्कार
केदारनाथ की यात्रा के बाद रौतेला ने दोपहर में श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा जारी रखी, जहां उन्होंने प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी द्वारा प्रस्तुत भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद ग्रहण किया। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने रौतेला की यात्रा के बारे में जानकारी साझा की और चार धाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उनके उत्साह पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एक्टेस ने बद्रीनाथ मंदिर पर अपने फैंस के साथ फोटोज खिंचवाई।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आरपी (ऋषभ पंत) को लेकर मुझे लिंक करने पर मुझे सब कुछ क्लियर करना है। ये सभी मीम्स और अफवाहें निराधार हैं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती हूं। मेरा ध्यान सिर्फ मेरे काम और करियर पर होता है, जिसके लिए मैं इमोशनल हूं। मैं अपने काम पर ध्यान देने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से पूरी तरह दूर ही रखना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें- मोदी एंड यूएस इवेंट में रॉकस्टार DSP ने ‘श्रीवल्ली’ गाने पर किया धमाकेदार परफॉर्मेंस