मुंबई: रणदीप हुड्डा की वाइफ लिन लैशराम ने पहला करवा चौथ का व्रत रखा है। लेकिन उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है, उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल पहले करवा चौथ के व्रत के समय रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी के साथ नहीं है। ऐसे में उन्होंने पत्नी से कहा था की व्रत ना रखें। इसी से जुड़ा पोस्ट उन्होंने साझा किया है।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पिछले साल शादी की थी और इस समय लिन लैशराम अपना पहला करवा चौथ मना रही है। रणदीप हुड्डा इस समय फिल्म ‘जाट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में वह पत्नी के साथ मौजूद नहीं हैं। पत्नी को अकेले ही व्रत मानना पड़ रहा है। इसी बीच लिन लैशराम ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा की है। जिसे देखकर लोगों के फनी कमेंट्स आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 250 करोड़ का बंगला लोगों को नहीं आया रास, रणबीर-आलिया के घर…
दरअसल लिन लैशराम ने करवा चौथ का व्रत रखने के साथ ही जो पोस्ट साझा की उसमें उन्होंने लिखा, जैसा कि आपने व्रत रखने के लिए मना किया, मैं स्नैक्स के बकेट के साथ बैठी हूं, और मेरा डांस मूव भी रेडी है। लिन लैशराम मणिपुर की रहने वाली हैं और रणदीप हुड्डा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों ने पिछले साल शादी की थी।
रणदीप हुड्डा इस समय फिल्म ‘जाट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म को तेलुगू फिल्म मेकर गोपीचंद मालिनेनी बना रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में सनी देओल का पोस्टर फिल्म से जारी किया गया है। जिसे देखकर फिल्म को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। पोस्टर में सनी देओल हाथ में बड़ा सा पंखा उठाए नजर आ रहे हैं।