प्रतीक कनकिया (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) से जुड़े करीब 50 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए द ग्रीन बिलियन्स लिमिटेड (TGBL) के सीईओ प्रतीक कनकिया को गिरफ्तार किया है।
ईडी के अनुसार, कनकिया पर इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। एजेंसी का दावा है कि पुणे में कचरे से ऊर्जा उत्पादन (वेस्ट-टू-एनर्जी) परियोजना के लिए लिया गया ऋण निर्धारित उद्देश्य के बजाय अन्य कार्यों में खर्च किया गया।
जांच एजेंसी का कहना है कि कथित तौर पर इस राशि का उपयोग विलासितापूर्ण जीवनशैली अपनाने, महंगे वाहन खरीदने और मुंबई व दिल्ली में आलीशान आवासीय संपत्तियां लेने में किया गया। इस मामले में सितंबर 2024 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रतीक कनकिया के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अलग से जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें :- नई AQI गाइडलाइन का असर, BKC बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर फिर शुरू हुआ काम
सोमवार शाम ईडी ने कनकिया को हिरासत में लिया और मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। ईडी की ओर से अभियोजक अभिनव तिवारी ने अदालत से कनकिया की कस्टडी की मांग करते हुए कहा कि वे अपराध से अर्जित धन के प्रमुख लाभार्थी हैं। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद प्रतीक कनकिया को 9 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच आगे जारी है।