नागपुर महा मेट्रो (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur Metro timings for cricket match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार, 21 जनवरी 2026 को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम जामठा में आयोजित होने वाले टी20 क्रिकेट मैच के मद्देनज़र क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए महा मेट्रो द्वारा मेट्रो ट्रेन सेवा को रात 10 बजे के बाद बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
मैच के दिन मेट्रो सेवा रात 12 बजे तक तथा आवश्यकता होने पर उसके बाद भी जारी रखने का निर्णय महा मेट्रो प्रशासन द्वारा लिया गया है। इस संदर्भ में मेट्रो भवन में महा मेट्रो के निदेशक (स्ट्रैटेजिक प्लानिंग) अनिल कोकाटे तथा विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय बडकस एवं अन्य पदाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मैच के दिन यात्रियों की सुरक्षित, सुगम एवं तेज आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। मेट्रो ट्रेनें हर 10 मिनट के अंतराल पर संचालित होंगी।
स्टेडियम तक जाने एवं मैच के बाद वापसी के लिए न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से नागपुर महानगरपालिका की बसें (शुल्क के आधार पर) उपलब्ध रहेंगी। मैच के बाद होने वाली यातायात भीड़ से बचने तथा सुरक्षित एवं त्वरित यात्रा के लिए नागरिकों से मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की अपील महा मेट्रो की ओर से की गई है।
यह भी पढ़ें – जामठा में फिर गूंजेगा ‘इंडिया-इंडिया’, 21 जनवरी को IND vs NZ टी20 का रोमांच, रो-को की खलेगी कमी!
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।