Grok AI Reply (Source. Design)
X Obscene Content Case Reply: एलन मस्क की कंपनी X एक बार फिर केंद्र सरकार के निशाने पर है। अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के मामले में एक्स ने केंद्र को अपना जवाब सौंप दिया है, लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) इस जवाब से संतुष्ट नहीं है। मंत्रालय का साफ कहना है, “हम X के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर X से और जानकारी भी मांगी जा सकती है।”
एक्स का यह जवाब उस कार्रवाई के बाद सामने आया है, जो आईटी मंत्रालय ने Grok AI के जरिए बनाए जा रहे सेक्सुअली-एक्सप्लिसिट कंटेंट को लेकर की थी। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक्स को एक आधिकारिक पत्र भेजकर Grok से जुड़े अश्लील कंटेंट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया था और साथ ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी थी।
सरकार की चिंता का सबसे बड़ा कारण यह है कि Grok AI के जरिए महिलाओं और बच्चों की तस्वीरों को बिना सहमति के बदला जा रहा है। यह मामला सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि UK और यूरोप में भी इसकी जांच शुरू हो चुकी है। इसी पृष्ठभूमि में भारत सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि इस मामले में IT Act 2000 और IT Rules 2021 का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है कि वे AI टूल्स के दुरुपयोग को रोकें और यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
MEITY ने 2 जनवरी को एक्स को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी अश्लील, आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट को तुरंत हटाया जाए। इसके साथ ही Grok AI से बनाए जा रहे कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया था। मंत्रालय ने एक्स से 72 घंटे के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (Action Taken Report) भी मांगी थी।
ये भी पढ़े: Gmail यूजर्स अलर्ट! क्या आपके ईमेल से AI हो रही है ट्रेन? प्राइवेसी को लेकर बढ़ी बड़ी चिंता
एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने अवैध कंटेंट को लेकर अपना रुख साफ किया है। कंपनी का कहना है कि अगर Grok का गलत इस्तेमाल किया गया तो X अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। एक्स ने स्पष्ट किया है कि जो भी यूजर अवैध या अश्लील कंटेंट पोस्ट करेगा या AI टूल Grok से ऐसा कंटेंट बनाएगा, उसके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर X स्थानीय सरकारों और कानून एजेंसियों के साथ सहयोग भी करेगा। अब देखना होगा कि MEITY की अगली कार्रवाई क्या होती है और क्या एक्स सरकार की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं।